महाराष्ट्र: रत्नागिरी में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 6 लोगों की डूबने से मौत
मुंबई के बोरीवली के निवासी परिवार के सात सदस्य रत्नागिरि के गणपतिपुले जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने एरे वारे बीच पर कुछ समय बिताने का फैसला किया. अचानक बीच पर जलस्तर बढ़ जाने से ये लोग समुद्र में डूब गए.

रत्नागिरी: महाराष्ट्र के रत्नागिरी के तट पर एक ही परिवार के छह सदस्यों की समुद्र में डूबने से आज मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के बोरीवली के निवासी परिवार के सात सदस्य रत्नागिरि के गणपतिपुले जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने एरे वारे बीच पर कुछ समय बिताने का फैसला किया. अचानक बीच पर जलस्तर बढ़ जाने से ये लोग समुद्र में डूब गए.
मरने वालों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं . रत्नागिरि मुंबई से 330 किलोमीटर दूर है. अधिकारी ने कहा कि वे शाम करीब पांच बजे तैरने गये और पानी के भंवर में फंस गये. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बचा लिया लेकिन अन्य डूब गये.
UPDATE: 6 people have lost their lives after drowning in the sea in Ratnagiri. #Maharashtra pic.twitter.com/5qvKTHvf3q
— ANI (@ANI) June 3, 2018
मृतकों की पहचान मुंबई के बोरीवली इलाके के रहने वाले डिसूजा परिवार के तौर पर हुई है. इनमें केनेथ डिसूजा (54 साल) साल, मोनिका डिसूजा (44 साल), सनोमी डिसूजा (22 साल), रेंचर डिसूजा (19 साल) और मैथ्यू डिसूजा (18 साल) शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























