Lok Sabha Elections 2024: 'आपके भी छह भाई हैं', PM नरेंद्र मोदी के मुस्लिमों को संपत्ति बांटने वाले बयान पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम के मुखिया ने दावा किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबी-लंबी फेंकते हैं. हमारा फर्टीलिटी रेट (प्रजनन दर) कम हुआ है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुरी तरह भड़के हैं. बिहार के डगरुआ में सोमवार (22 अप्रैल, 2024) को एआईएमआईएम चीफ ने कहा- कल प्रधानमंत्री का भाषण हुआ था. उन्होंने (पीएम) कहा कि मुस्लिम बहुत बच्चे पैदा करते हैं और वे घुसपैठिए हैं. पीएम मोदी, आप लंबी-लंबी फेंकते हैं. हमारा फर्टीलिटी रेट (प्रजनन दर) कम हुआ है. आपके पीएम मोदी छह भाई हैं. अमित शाह के भी कई भाई बहन हैं. रविशंकर प्रसाद सात भाई हैं.
एआईएमआईएम के सांसद ने आरोप लगाते हुए आगे कहा- नरेंद्र मोदी आपने हमें कैसे घुसपैठिया कह दिया? आप देश को तोड़ने और कमजोर करने का काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी तुम कितना झूठ बोलोगे? अरब और दुबई जाकर कहते हैं 'या हबीबी' (प्रिय के संदर्भ में) पर मोदी यहां (भारत) के मुस्लिमों को कमजोर के तौर पर देखना चाहते हैं.
"जीता NDA कैंडिडेट तो नरेंद्र मोदी के इशारे पर नाचेगा"
असदुद्दीन ओवैसी के अनुसार, "यहां एनडीए से मास्टर मुजाहिद आलम जदयू प्रत्याशी हैं. वह जीत गया तो पीएम मोदी के इशारे पर नाचेगा. आप उसे न जिताना. साल 2002 में गुजरात में दंगा हुआ. नरेंद्र मोदी तब वहां के सीएम थे लेकिन आज भी गुजरात में मुस्लिम हैं. वे लोग डरे नहीं हैं. यह देश हमारा भी है और हम किसी के गुलाम नहीं हैं."
‼‼ #AIMIM President Barrister #AsaduddinOwaisi STRONG Reply to PM Modi over his remarks and direct attack on India's Muslim Community where he refers to Muslim community who have more Children and also refers Muslims as Ghuspaithiyas.
— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) April 22, 2024
While referring to GoI Data on Fertility… pic.twitter.com/7lwFsF6wUH
PM नरेंद्र मोदी ने किस बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी?
राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा था- पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. यानी ये संपत्ति इकट्ठी करने के बाद किसे बांटेंगे? ये उन्हें बांटेंगे, जिनके अधिक बच्चे हैं. घुसपैठियों को बांटेंगे. आपकी मेहनत ककी कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाए...क्या आपको ये मंजूर है?
यह भी पढ़ेंः गर्मी तो पूछो मत! ECI और IMD ने की मीटिंग तो रैली में पीएम मोदी ने कर दी ये अपील, देखें VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















