Lok Sabha Election 2024: कैसे बिना वोटिंग के उम्मीदवार जीत जाते हैं चुनाव, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला भी ऐसे ही बन चुके हैं विजेता
Lok Sabha Elections: सूरत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने बिना मतदान के ही लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज हासिल कर ली है. आजादी के बाद 35 कैंडिडेट ऐसे हैं, जो लोकसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए.

Lok Sabha Elections 2024: पिछले 12 सालों में ये पहली बार हो रहा है, जब बीजेपी का कोई कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध रूप से लोकसभा चुनाव जीते हैं. शायद बीजेपी की ओर पहली बार होगा जब किसी कैंडिडेट ने निर्विरोध रूप से जीत दर्ज की है. इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरण में हो रहा है. बीजेपी ने इस जीत के साथ ही अपना खाता खोल लिया है. सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नीलेश कुंभानी चुनावी मैदान में खड़े थे, लेकिन डिस्ट्रिक रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि प्रस्तावकों के साइन में कुछ गलतियां है. इसके चलते चुनाव आयोग ने नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया.
सूरत लोकसभा सीट से खड़े बाकी अन्य उम्मीदवारों ने सोमवार 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल को निर्विरोध रूप से विनर मान लिया गया. हाल ही में बीजेपी के 10 कैंडिडेट अरुणाचल प्रदेश में निर्विरोध जीत गए थे. भारत की आजादी और 1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव के बाद अब तक 35 कैंडिडेट ऐसे हैं, जो बिना चुनाव लड़े संसदीय चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं, जिसमें मुकेश दलाल का भी नाम शामिल है.
2012 में डिंपल यादव की जीत
साल 2012 में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा उपचुनाव निर्विरोध रूप से जीता था. इस सीट से पहले अखिलेश यादव सांसद थे, जो यूपी के सीएम बनने के बाद खाली हो गई थी. इससे पहले लोकसभा चुनाव में वाईबी चव्हाण, पी.एम. सईद, एससी जमीर, फारूख अब्दुल्ला जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, नौ कैंडिडेट ऐसे हैं, जो उपचुनाव में वोटिंग से पहले जीत दर्ज कर चुके हैं.
'देश बचाने का चुनाव'
सूरत में बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा 'देश के सामने फिर तानाशाह की सूरत. बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया जा रहा ये एक और कदम है. ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है, बल्कि देश को बचाने का है, संविधान की रक्षा करने का है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















