जब आती है गरीबी! गिरे दूध को आवारा कुत्तों के साथ मिट्टी के बर्तन में भरने की कोशिश करता मजबूर
एक भिखारी जमीन पर गिरे हुए दूध को अपने मिट्टी के बर्तन में भरने की कोशिश करने लगा.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आगरा: देश में लॉकडाउन के चलते गरीबों की कितनी दयनीय स्थिति हो गई है इसका वीडियो आगरा में देखने को मिला है. जहां एक सड़क पर गिरे दूध को आवारा कुत्ते पीते दिखे. साथ ही एक भिखारी उसे अपने मिट्टी के बर्तन में गिरे हुए दूध को डालने की कोशिश करने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
वीडियो आगरा के राम बाग चौराहा पर आज सुबह का है. जब एक बड़ा दूध का कंटेनर पलट गया. ये कंटेनर ताजमहल से सिर्फ 6 किमी दूर जाना था. अचानक कंटेनर पलटने से आवारा कुत्ते उसे पीने के लिए आ गए. वहीं पास में बैठा एक भिखारी भी अपना बर्तन लेकर उस दूध को बर्तन में भरने की कोशिश करने लगा.
Lockdown Impact: इंसान और जानवर साथ साथ दूध पीने लगे। आज अगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गयी।फिर क्या हुआ खुद देखिए। pic.twitter.com/OWvNg8EFIe
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) April 13, 2020
इससे पहले भी लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों पर असर पड़ा है. जो लोग रोज कमाकर खाने वाले हैं उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. अब लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इन लोगों के लिए और मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का कहना है कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए लॉकडाउन संकट का समय है. वहीं लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों की मदद के लिए सीधे नकद हस्तांतरण और खाद्य सब्सिडी की घोषणा की है.
तीन मई तक बढ़ा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन पार्ट-2 का एलान कर दिया है. प्रधानमंत्री ने तीन मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि तीन मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा.
इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. पीएम ने कहा है कि 20 अप्रैल के बाद ही कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें
क्यों पीएम मोदी की कोरोना से जंग में भारत अमीर देशों से अच्छी स्थिति में है?
TikTok ने बनाया नया रिकॉर्ड, गूगल प्ले स्टोर पर हुए एक असर से ज्यादा डाउनलोड
Source: IOCL























