जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बिहार के दो मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आज कुलगाम में सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी समेत दो आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकी बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे. दोनों मजदूरों की 17 अक्टूबर को वानपोह में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
इससे पहले दिनों में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल में हुई उस व्यक्ति की हत्या में शामिल था जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला था.
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के दरगड़ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इसी दौरान लश्कर ए तैयबा से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है. आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया है. इसी महीने आतंकियों ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में दो शिक्षकों और एक दवा विक्रेता समेत कुल 11 लोगों की हत्या की है. वहीं सुरक्षाबलों ने दो सप्ताह में अब तक 17 आतंकवादियों को मार गिराया है.
जम्मू के किश्तवाड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड भी हुआ बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























