Doctor's 24-hour Nationwide Strike LIVE: कोलकाता रेप कांड में SC की एंट्री, गरमाई राजनीति; HM शाह से वक्त मांग बोले बंगाल राज्यपाल- आपसे मिलना है!
Kolkata Doctor Rape Murder Case Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.

Background
Doctor's 24-hour Nationwide Strike LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस जेबी परादीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मंगलवार (20 अगस्त 2024) को इस मामले की सुनवाई करेगी.
इस बीच मृतका के पिता ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विभाग या कॉलेज में से किसी ने उनकी सहायता नहीं की, इस मामले में पूरा विभाग शामिल है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ कोलकाता में साल्ट लेक स्टेडियम के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में पुलिस-भीड़ के बीच झड़प हो गई. युवा भारती स्टेडियम के सामने भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर राज्य की सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है. बीजेपी पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने साफ कह दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा उठी है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ नेताओं ने ममता सरकार को हटाकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
टीएमसी का कहना है कि बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक बनाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अभी तक महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किए गए संजय रॉय को अभी भी न्यायिक हिरासत में रखा गया है. पीड़िता की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. उसके साथ एक नहीं, बल्कि कई लोगों ने रेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है.
Doctor's 24-hour Nationwide Strike LIVE: पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने पीएम को लिखा पत्र
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए एक विशेष कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है.
Doctor's 24-hour Nationwide Strike LIVE: सोशल मीडिया पोस्ट हटाने को लेकर पुलिस दे रही धमकी- शुवेंदु अधिकारी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह भरी पोस्ट लेकर पुलिस कई लोगों को नोटिस भेज चुकी है. अब इसे लेकर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राज्य के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से सोशल मीडिया यूजर्स को कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस और उनके साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से नोटिस मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें कुछ पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जा रहा है और उन्हें सख्त कार्रवाई की धमकी दी जा रही है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















