जानिए कहां करा सकते हैं Coronavirus का टेस्ट, फीस समेत लैब तक की यहां मिलेगी हर जानकारी
22 लैब्स को मंजूरी दे दी गई है. इन लैब्स की 15 हज़ार सेंटर्स पर जांच कराई जा सकती है. कोरोना की टेस्टिंग दो चरणों स्क्रीनिंग और कंफर्मेशन में पूरी की जाती है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. अब तक देश में इस जानलेवा वायरस के 562 पॉज़िटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के कारण देश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का टेस्ट पहले सरकारी अस्पतालों में ही किया जा रहा था. लेकिन इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट लैब्स को भी इस टेस्ट की अनुमति दे दी है. इस ख़बर में हम आपको बता रहे हैं कि इस टेस्ट की फ़ीस कितनी है और आप यह टेस्ट कहां और किन लैब्स में करा सकते हैं.
देश में 15 हज़ार सेंटर्स पर करा सकते हैं जांच
भारत में आईसीएमआर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देश की 22 लैब्स को मंजूरी दे दी गई है. इन लैब्स की 15 हज़ार सेंटर्स पर जांच कराई जा सकती है. आईसीएमआर ने अपील की है कि बेवजह सेंटर्स पर जाकर टेस्ट न कराएं. आप अपने चिकित्सक की सलाह पर ही टेस्ट के लिए जाएं.
यह होगी कोरोना टेस्ट कराने की फीस
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं उनके अनुसार कोरोना का फुल टेस्ट कराने के लिए आपको 4500 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप सिर्फ़ स्क्रीनिंग टेस्ट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1500 रुपये देनें होंगे. वहीं अगर आप कोरोना कंफर्मेशन टेस्ट कराना है तो आपको इसके लिए 3000 रुपये खर्च करने होंगे.
दिल्ली में 4 तो महाराष्ट्र में 8 लैब्स को मिली मंजूरी
दिल्ली में जहां 4 लैब्स को टेस्ट करने की मंज़ूरी दी गई तो महाराष्ट्र में 8 लैब्स इस टेस्ट के लिए पात्र हैं. दिल्ली में डॉ. लाल पैथोलॉजी, डॉ. डैंग्स लैब, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में इस जानलेना वायरस का टेस्ट कराने की मंज़ूरी दी गई है. इन लैब्स के लोकल कलेक्शन सेंटर भी बनाए गए हैं. यह लैब्स घर बैठे टेस्टिंग की सुविधा दे रही हैं.
यहां पढ़ें
Coronavirus Live Updates: यूपी में 21 दिन के लिए पान-मसाला पर पाबंदी
Coronavirus: 71 साल के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव, सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे
टॉप हेडलाइंस

