योगी के 'एंटी रोमियो स्कवॉयड' की वसूली का हैरान करने वाला सच

नई दिल्ली: कल यानी मंगलवार को योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी. बैठक के बाद योगी के मंत्री जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्होंने शाबाशी देते हुए कहा कि राज्य में एंटी रोमियो स्कवॉयड अच्छा काम कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एंटी रोमियो स्कवॉयड की कुछ और ही तस्वीर पेश की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा है कि योगी का एंटी रोमियो स्कवॉयड वसूली कर रहा है और प्रेमी जोड़ों को गिडगिड़ाने पर मजबूर कर रहा है? डेढ़ मिनट का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा योगी सरकार के एंटी रोमियो स्कवॉयड की आलोचना शुरू हो गई.
डेढ मिनट के इस वीडियो में आखिर है क्या? बाइक पर एक लड़का और लड़की बैठे हुए हैं. पांच लोगों के एक दल ने उन दोनों को रास्ते में रोक लेता है. तीन लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं जबकि चौथा वीडियो बनाने में जुटा हुआ है. वीडियो शुरु होता है और लड़की के रोते हुए वहां से जाने देने की विनती सुनाई देती है.
लड़की बार-बार कहती है आप चाहे तो हमें मार लीजिए लेकिन यहां से जाने दीजिए. जिन लोगों ने घेरा है वो लड़का और लड़की से ऐसा बर्ताव कर रहे हैं मानो वो कोई बहुत बड़ा गुनाह करके आए हों. वीडियो में लड़का-लड़की को घेरे एक शख्स के हाथ में पैसे दिखाई देते हैं लेकिन बाद में वो लोग लड़का-लड़की से कहते हैं कि हम पैसे नहीं लेंगे.
वीडियो देखकर लगता है कि जितना पैसा वो लोग मांग रहे थे उतना लड़का-लड़की के पास नहीं था. इसलिए लड़की जैसे ही कहती है कि उतना नहीं है गमछा डाले शख्स बाइक पर बैठे लड़के के कान में कुछ कहता है. इसके बाद लड़का जींस की जेब से पैसे निकालकर उसके हाथ में दे देता है एक लड़के से पैसे की बात कर रहा होता है तो दूसरा गिद्ध की तरह उस डरी हुई लड़की को और डराने के लिए उसके चेहरे से दुपट्टा हटाने की कोशिश करता है.
वीडियो बनाने वाला कहता है कि ये वॉट्सऐप पर जाएगा. इसके बाद लड़का अपना वॉलेट निकालता है उसके पास 100 के जितने नोट वो सब उन्हें दे देता है और कहता है कि सिर्फ पेट्रोल भरवाने के पैसे रख के बाकी सब उसने दे दिए हैं. इसके बाद ऐसा लगता है कि वो लोग पैसा लेने के बाद लड़का -लड़की को छोड़कर वहां से चले जाते हैं.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल पड़ताल में एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले वो सुराग ढूंढने की कोशिश की जिससे ये पता चल सके कि वीडियो आखिर हैं कहां का. वीडियो में बातचीत के लहजे से ऐसा लग रहा था कि मामला यूपी का नहीं है इसलिए हमने इंटरनेट पर वीडियो के बारे में पड़ताल की. फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा था कि ये झारखंड के रामगढ़ का मामला है. सुराग तो मिला लेकिन ये सच कितना है ये जानने के लिए झारखंड के रामगढ़ में पड़ताल शुरू की.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में पता चला कि झारखंड में भी मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है. वायरल वीडियो झारखंड के रामगढ़ का है लेकिन वीडियो में जो लोग लड़का-लड़की को परेशान करते हुए और पैसे की उगाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं वो राज्य ये एंटी रोमियो स्कवॉय़ड नहीं बल्कि कुछ स्थानीय युवक हैं. घटना के सामने आने के बाद रामगढ़ पुलिस को आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. रामगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो का योगी कनेक्शन झूठा साबित हुआ पुलिस भी चेतावनी दे रही है और सरकार भी कि मनचलों की आड़ में बेकसूर लोगों को ना सताया जाए लेकिन ऐसे वीडियो हर रोज सामने आ रहे हैं. झाऱखंड में ऐसी घटना हुई ये सच है लेकिन इसका योगी सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में योगी के एंटी रोमियो स्कवॉयड की वसूली का दावा करने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















