क्लासरूम में टीचर्स के 'डिस्को-भांगड़ा' का वायरल सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाच-नाच कर क ख ग घ सीखा जा रहा है.
क्या दिख रहा है वायरल हो रहे वीडियो में ?
एक मिनट 18 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक क्लासरूम जैसी जगह है.. जहां एक पुरुष बाकी लोगों को नाच-नाच कर क ख ग घ सिखा रहा है. लाइन से तीन-तीन के जोड़े में पुरुष और महिलाएं खड़े हुए हैं. दरवाजे के पास खड़े कुछ लोग सब कुछ मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग नाच-नाच कर क ख ग घ सीख रहे हैं शायद उनके बाद बाकी लोगों को नंबर आएगा. ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां इसलिए बना क्योंकि इससे पहले कभी ककहरा सिखाने का ऐसा तरीका नहीं देखा गया.
क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच? एबीपी न्यूज़ ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. पड़ताल हमें वायरल वीडियो में दीवार पर एक बोर्ड दिखाई दिया, इस बोर्ड पर हमें झारखंड लइखा दिखाई दिया. झारखंड में इस वीडियो की पड़ताल करते हुए हम पश्चिम सिंहभूम में चाईबासा पहुंचे. यहां जिला मुख्यालय की इमारत के एक कमरे में कुछ लोग कविता गाते हुए मिले.
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि झारखंड सरकार ने अब नए सत्र से नर्सरी क्लास की भी शुरुआत करने की फैसला किया है. सरकारी स्कूल में कक्षा की शुरुआत सीधे पहली कक्षा से होती है. इसलिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को खेल खेल में कैसे पढाया जाए इसकी ट्रेनिंग शिक्षकों को दी जा रही है.
झारखंड का शिक्षा विभाग लगातार ऐसी ट्रेनिंग क्लासेस इन दिनों चला रहा है. जिले के कई स्कूल के शिक्षक ट्रेनिंग के लिए कोने कोने से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















