वीडियो ने मचाई खलबली, क्या रात के 3 बजे अस्पतालों में साया रेंग रहा है?
वीडियो में जिसे साया बताया जा रहा है उसके लंबे बाल हैं, आगे की ओर दो चोटियां है और उसने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है वो वेशभूषा से कोई लड़की लगती है लेकिन डील डौल से कोई आदमी लगता है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बेहद चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. 52 सेकेंड के इस वीडियो दावा किया जा रहा है कि देश के अस्पतालों में रेंगकर चढ़ते हुए साए देखे गए हैं. इस वीडियो को झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई अन्य राज्यों का बताया जा रहा है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में? वीडियो में जिसे साया बताया जा रहा है उसके लंबे बाल हैं, आगे की ओर दो चोटियां है और उसने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है वो वेशभूषा से कोई लड़की लगती है लेकिन डील डौल से कोई आदमी लगता है.
सोशल मीडिया इसे ना तो आदमी बता रहा है ना और ना ही औरत वो तो इसे अस्पतालों में देर रात भटकने वाला साया कह रहा है. दावा है कि ये किसी अस्पताल में भटकता वो साया है जो देर रात 3 बजे रेंगकर दीवार चढ़ रहा था.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल एबीपी न्यूज़ की टीम के मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र के उन सभी अस्पतालों में जाकर वीडियो की पड़ताल की जिनके बारे में दावा किया गया था कि वीडियो वहां का हो सकता है. छानबीन में पता चला कि इन अस्पतालों से वायरल वीडियो को कोई रिश्ता नहीं है.
सबसे बड़ी बात ये कि ये वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड ही नहीं हुआ है. दरअसल जब साया दीवार पर रेंगने के बाद ऊपर आता है तो कैमरा भी हिलता है अगर सीसीटीवी से तस्वीरें रिकॉर्ड हुई होतीं तो पहले रेलिंग के तीन पिलर अचानक चार से पांच नहीं दिखाई पड़ते.
एबीपी न्यूज़ पड़ताल में देश के अस्पतालों में रेंगते साए का दावा करने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है.
Source: IOCL






















