अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों के क्रिकेट का सच
वायरल वीडियो में दिख रहे 6 आतंकियों में से 4 की पहचान भी कर ली गई है. इनमें से दो आतंकी 'ए' कैटेगरी के हैं और बाकी दो 'बी' और 'सी' कैटेगरी के ए कैटेगरी वाले वॉन्टेड और इनामी आतंकी होते हैं या पुराने हो चुके होते हैं. बी और सी कैटेगरी छोटी होती है और नए आतंकियों की होती है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो, फोटो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरि एकई चौंकाने वाले दावे भी किेए जाते हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए भी चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या दावा है ? 4 मिनट 58 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो के जरिए दावा है कि 10 जुलाई की रात अमरनाथ से लौट रही यात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकी बागीचे में मजे से क्रिकेट खेल रहे हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा आग की तरह फैल गया.
क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच? एबीपी न्यूज़ ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. सेना के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग इलाके के जंगलों का है और कोकरनाग इलाके का हो सकता है. कोकरनाग वो ही इलाका है जहां एक साल पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी एक एनकाउंटर में मारा गया था.
वायरल वीडियो में दिख रहे 6 आतंकियों में से 4 की पहचान भी कर ली गई है. इनमें से दो आतंकी 'ए' कैटेगरी के हैं और बाकी दो 'बी' और 'सी' कैटेगरी के ए कैटेगरी वाले वॉन्टेड और इनामी आतंकी होते हैं या पुराने हो चुके होते हैं. बी और सी कैटेगरी छोटी होती है और नए आतंकियों की होती है.
अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने का मास्टरमाइंड इस वीडियो में क्रिकेट खेलता दिख रहा है. सीआरपीएफ के आईजी ने एबीपी न्यूज से कहा कि हमला करने वालों को पकड़ना वो चुनौती की तरह ले रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे ये आतंकी अमरनाथ हमले में शामिल थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पड़ताल में वीडियो सच साबित हुआ है लेकिन ये वो ही आतंकी है जिन्होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया ये अभी नहीं कहा जा सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























