सीएम योगी के अकाउंट से कांग्रेस को भद्दी गाली का सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही दावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर किया जा रहा है.
दावा है कि सीएम योगी के फेसबुक अकाउंट से कांग्रेस के लिए भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया गया. योगी के फेसबुक अकाउंट की एक फोटो तस्वीर की शक्ल में वॉट्सऐप पर घूम रही है.
क्या है वायरल हो रही है फोटो में ? दावा है कि ये तस्वीर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट की है. इस पर तारीख लिखी 13 जून है और वक्त शाम 6 बजकर 40 मिनट लिखा है. तारीख और वक्त इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि दावा है कि योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट पर 13 जून की शाम 6 बजकर 40 मिनट पर कांग्रेस के लिए भद्दी गाली का इस्तेमाल किया गया.
हम आपको वो गाली नहीं बता सकते लेकिन गाली के आगे क्या लिखा है वो आपको जानना जरूरी है. वायरल तस्वीर में एक महिला को पीटते हुए दिखाया गया है. तस्वीर के साथ एक मैसेज है जिसमें लिखा है, ''बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंदू महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला की गलती बस इतनी थी कि कांग्रेस रैली में बीजेपी और मोदी जिंदाबाद कह दिया. इस पोस्ट को शेयर करके कांग्रेस का चेहरा दुनिया के सामने लाइए'' वायरल तस्वीर इतनी भयानक है कि एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटते हुए दिखाया गया है.
क्या है इस तस्वीर का सच? ABP न्यूज ने दावे की पड़ताल शुरू की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े चेहरे होते हैं उनके फेसबुक अकाउंट पर एक एक नीला निशान होता है जो ये बताता है कि ये उनका ही अकाउंट है. लेकिन वायरल पोस्ट में योगी आदित्यनाथ को जो अकाउंट दिखाया गया था उसमें ये ब्लू टिक नहीं था.
इसके बाद हमने बहुत बारीकी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट को खंगाला. हमने उनके 13 जून की भी सारी पोस्ट देखी. शाम 6 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक के तमाम कार्यक्रमों का ब्योरा पेश किया गया था लेकिन हमें कहीं वायरल पोस्ट नहीं दिखाई पड़ी.
हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया, जैसे ही ये खबर यूपी के मुख्यमंत्री दफ्तर को लगी इस मामले की जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि असम के पनबाजार इलाके में किसी ने योगी आदित्यनाथ के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया है. उस फेसबुक अकाउंट से लगातार सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली बातें पोस्ट की जा रही हैं. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ असम के पनबाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि योगी आदित्यनाथ के नाम से जो फेसबुक अकाउंट बनाया गया है वो फर्जी है. इसलिए योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट से कांग्रेस को भद्दी गाली का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























