वायरल सच: लड़की से ईद मिलने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लड़कों की लाइन लग गई?
वेव सिनेमा के मैनेजर बाली ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो ईद वाले दिन का ही है जब भारी भीड़ सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म रेस-3 देखने के लिए पहुंची थी.

नई दिल्ली: 16 जून को देश भर में ईद का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया, लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस ईद की मुबारक बाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में सफेद और काले रंग के कपड़ों में एक लड़की मौजूद है, ये लड़की एक-एक कर लाइन से आगे आ रहे लड़को से गले मिल रही है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कैमरा जब पीछे की तरफ घूमता है तो पता चलता है कि एक लड़की से ईद मिलने के लिए लड़कों की ये लंबी कतार किसी वेव सिनेमा हॉल के बाहर लगी थी.
क्या है वायरल वीडियो का सच? वीडियो का सच जानने के लिए एबीपी न्यूड़ के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वेव सिनेमा में पड़ताल की. वेव सिनेमा के मैनेजर बाली ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो ईद वाले दिन का ही है जब भारी भीड़ सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म रेस-3 देखने के लिए पहुंची थी. मैनेजर बाली को लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
मॉल के मैनेजर का कहना है कि 6 बजकर 6 मिनट पर तीनों लड़कियों को मॉल से चले जाने के लिए बोला गया था . इसी बीच लड़कियों ने ईद मिलन के नाम पर ये काम किया . हालांकि, इस बारे में कोई नहीं जानता कि आखिर मॉल पहुंची इन लड़कियों ने ईद मुबारकबाद देने का ये तरीका क्यों निकाला?
हमारी पड़ताल में एक लड़की से ईद मिलने के लिए कतार में खड़े लड़कों का दावा सच साबित हुआ है .
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















