वायरल सच: क्या आपकी जेब में पड़ा दस रुपये का सिक्का नकली है?
10 रुपए का सिक्का असली और नकली के फेर में फंस गया है. दावा है कि बाजार में 10 रुपए के नकली सिक्कों की भारी खेप आई हुई है. इस दावे का असर ये है कि बाजार में कहीं भी कभी भी कोई भी 10 का सिक्का लेने से मना कर देता है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.
क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया? पिछले कई महीनों से 10 रुपए के सिक्के को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. 10 रुपए का सिक्का असली और नकली के फेर में फंस गया है. दावा है कि बाजार में 10 रुपए के नकली सिक्कों की भारी खेप आई हुई है. इस दावे का असर ये है कि बाजार में कहीं भी कभी भी कोई भी 10 का सिक्का लेने से मना कर देता है.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल दावे की पड़ताल एबीपी न्यूज़ ने जब पड़ताल शुरू की एक नहीं बल्कि 14 तरह के 10 रुपए के सिक्के मिले. आरबीआई के मुताबिक 14 तरह के डिजायन वाले 10 रुपए के सभी सिक्के मान्य हैं.
य़हां पढ़ें विस्तार से: इन डिजाइनों वाले 10 रुपये के सभी सिक्के हैं वैध, देखें तस्वीरें
डिजायन नंबर 1 ये 10 रुपए के सिक्के का सबसे नया डिजायन है. ये 29 जून 2017 को जारी हुआ है. इसे श्रीमद राजचंद्र के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर जारी किया गया. इस मौके पर आऱबीआई ने सिक्का जारी किया जो 10 रुपए का सबसे नया सिक्का है.

डिजायन नंबर 2 10 रुपए का ये सिक्का राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125 साल पूरे होने के मौके पर 26 अप्रैल 2017 को जारी किया गया था. सिक्के में पीछे राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत भी बनी हुई है.

डिजायन नंबर 3 22 जून 2016 में स्वामी चिन्मयानंद की जन्म शताब्दी के मौके पर 10 रुपए का सिक्का जारी हुआ था. सिक्के में पीछे स्वामी चिन्मयानंद की तस्वीर के साथ-साथ उनका नाम भी लिखा हुआ है.

डिजायन नंबर 4 डॉ. बी आर आंबेडकर की 125 वीं जयंती पर 28 जनवरी 2016 को 10 रुपए का सिक्के ये डिजायन जारी हुआ था.

डिजायन नंबर 5 10 सिक्का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जारी किया गया था. 30 जुलाई 2015 को जारी हुए इस सिक्के पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लिखे होने के साथ ही योगा की तस्वीर भी है.

डिजायन नंबर 6 10 रुपये के इस सिक्के पर महात्मा गांधी की तस्वीर बनी है. 10 रुपए का ये सिक्का साल 16 अप्रैल 2015 को जारी हुआ था जब महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से देश लौटने के 100 साल पूरे हुए थे.

डिजायन नंबर 7 17 जुलाई 2014 को नारियल के फाइबर पर काम करने वाले क्यॉर बोर्ड के 60 साल पूरे होने यानि डॉयमंड जुबली पर 10 रूपए का ऐसा सिक्का जारी हुआ था.

डिजायन नंबर 8 10 रुपए का वो सिक्का जिसके पीछे वैष्णों देवी की तस्वीर है ये 29 अगस्त 2013 को वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड की 25वीं यानि सिल्वर जुबली पर जारी किया गया था.

डिजायन नंबर 9 14 जून 2012 को संसद के 60 साल पूरे होने के मौके पर 10 रुपये का नया सिक्का जारी किया गया. इसमें सिक्के के एक तरफ सिल्वर गोले में संसद की तस्वीर बनी थी.

डिजायन नंबर 10 22 जुलाई 2011 को 10 रूपए के नए डिजाइन के सिक्के जारी किए गए थे.

डिजायन नंबर 11 1 अप्रैल 2010 को रिजर्व बैंक के 75 साल पूरे होने के मौकै पर तत्कालीन प्रधानमंत्री और पूर्व आरबीआई गवर्नर ने 10 रुपये का ये सिक्का जारी किया था. सिक्के पर टाइगर और पाम का पेड़ बना हुआ है.

डिजायन नंबर 12 11 फरवरी 2010 डॉ. होमी भाभा की जन्म शताब्दी पर उनकी तस्वीर वाला 10 का विशेष सिक्का जारी किया गया था.

डिजायन नंबर 13 26 मार्च 2009 को 10 रूपए का सिक्का अनेकता में एकता के थीम पर आधारित था.

डिजायन नंबर 14 10 रुपए का ये सिक्का भी 26 मार्च 2009 को जारी हुआ था. इसी डिजायन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. दरअसल दावा ये था कि 10 रुपए के सिक्के पर बने इस पंखों की संख्या को गिनकर लें. सिक्के के ऊपरी हिस्से पर बने ये पंख अगर 10 से ज्यादा है तो ये नकली है और अगर ये दस हैं तो ये असली है जबकि ऐसा नही है.

क्या है वायरल दावे का सच? असल में 10 रूपए के पंख वाले डिजायन के दो तरह के सिक्के हैं, एक 10 का सिक्का ऐसा है जिनमें 10 पंख है. दूसरा सिक्का ऐसा जिनमें 15 पंख है, ये दोनों ही सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं.
2009 में जारी किए गए 10 रूपए के सिक्कों पर 15 पंख बने हैं और 2011 में जारी हुए 10 रूपए के सिक्कों पर 10 पंख बने हैं लेकिन इसमें नीचे रूपए का प्रतीक चिन्ह जुड़ गया था.
RBI ऩे दी सफाई 10 रुपए के सिक्कों को लेकर बाजार में फैली अफवाह की वजह से 17 जनवरी को आरबीआई ने बाकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि भारत सरकार के टकसाल में जो सिक्के बनते हैं वहीं आरबीआई मार्केट में जारी करता है. थीम के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन के सिक्के समय-समय पर जारी किए जाते हैं.
चूंकि सिक्कों की उम्र लंबी होती है इसलिए एक ही समय पर बाजार में सिक्कों के अलग-अलग डिजाइन और आकार मौजूद होते हैं. अभी तक RBI ने 10 रूपए के सिक्के को 14 अलग-अलग डिजाइन में जारी किया है इन सारे सिक्कों की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.
हमारी पड़ताल में बाजार में 10 रुपए के नकली सिक्के होने का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















