वायरल सच: क्या वाराणसी के कातिल पुल का ठेका नितिन गडकरी बेटे के पास था?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वाराणसी में पुल बनाने वाली इस कंपनी का ठेका केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटे के पास था.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन पुल ने 15 लोगों की जान ले ली थी. 13 दिन बाद फिर से इस पुल की चर्चा बहुत तेज है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वाराणसी में पुल बनाने वाली इस कंपनी का ठेका केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटे के पास था. दावे के मुताबिक इसलिए ही अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
वायरल दावे में क्या लिखा है? सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सारंग गडकरी, सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पुत्र और चैतन्य कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख और वाराणसी के हत्यारे पुल समेत भारत की ज्यादातर सड़क परियोजनाओं के अज्ञात ठेकेदार. इसी दावे को आगे बढ़ाते हुए कहा गया वाराणसी पुल का ठेका नितिन गडकरी के बेटे के पास था इसलिए अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल दावे की पड़ताल मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी मिली कि चैतन्य कंस्ट्रक्शन के निदेशक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटे सारंग गडकरी हैं. सारंग गडकरी नितिन गडकरी के सबसे छोटे बेटे हैं.
वाराणसी में पड़ताल के दौरान पता चला कि पुल बनाने का काम सेतु निगम कंपनी के पास था. सेतु निगम ने मामला जांच के आधीन होने के चलते कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. ऑफ कैमरा सेतुनिगम के अधिकारी ने कहा कि सेतु निगम किसी प्राइवेट कंपनी को ठेका नहीं देता. पड़ताल में किसी भी तरह से नितिन गडकरी के बेटे या उनकी कंपनी चैतन्य कंस्ट्रक्शन से इस मामले के तार नहीं जुड़ रहे थे.
एबीपी न्यूज़ ने नितिन गडकरी का पक्ष जानने के लिए उनके कार्यालय से संपर्क किया. कार्यालय की ओर से कहा कि वाराणसी में गिरने वाले पुल से ना तो चैतन्य कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का और ना ही सारंग गडकरी का कोई लेना-देना है.
हमारी पड़ताल में गडकरी के बेटे के पास काशी के कातिल पुल के ठेके का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















