उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शराब वाली तस्वीर का वायरल सच
इस तस्वीर को लेकर उत्तराखंड में भी काफी विवाद हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शराब पी रहे हैं.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शराब पी रहे हैं. एक मुख्यमंत्री अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन जिस तरह से इस फोटो के जरिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में दावा किया जा रहा है उसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल तस्वीर की पड़ताल पड़ताल में पता चला कि इस तस्वीर को लेकर उत्तराखंड में भी काफी विवाद हो रहा है. ये तस्वीर उत्तराखंड के सीएम की नहीं बल्कि देहरादून के इंद्रप्रस्थ मोहल्ले में रहने वाले सत्य सिंह रावत की है.
68 साल के सत्य सिंह रावत सीआईएसएफ से रिटायर्ड हैं. हम सत्य सिंह रावत से मिलने पहुंचे तो उन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीर एक विवाह समारोह के दौरान 18 अप्रैल 2018 को खींची गई है, जिसमें वो अपने घर में अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं.
सत्य सिंह रावत का चेहरा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से मिलता है. इसी का फायदा उठाकर तस्वीर को वायरल कर दिया गया. इसलिए हमारी पड़ताल में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की शराब पीने वाली तस्वीर का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















