केंद्रीय मंत्री की इफ्तार पार्टी में गोमांस के कबाब का चौंकाने वाला सच

नई दिल्ली: रमजान का महीना खत्म हो गया, ईद आई और चली गई लेकिन एक केंद्रीय मंत्री की इफ्तार पार्टी ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. दावा है कि मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की इफ्तार पार्टी में गोमांस से बने कवाब परोसे गए थे. सबूत के तौर पर तस्वीरें भी पेश की गई हैं.
क्या दिख रहा वायरल हो रही तस्वीर में ? सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मोदी सरकार के चार मंत्री एक साथ दिखाई दे रह हैं. तस्वीर के वायरल होने की वजह उनकी प्लेट में दिख रहा कवाब है. दावा है कि सफेद रंग के सोफे पर बैठे संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथ में जो प्लेट है उसमें गाय के मांस से बने कबाब परोसे गए.
दावे के मुताबिक सिर्फ मुख्तार अब्बास नकवी ही नहीं बल्कि उनके ठीक सामने बैठे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्लेट में भी गाय के मांस से बना कवाब ही है. दो मंत्रियों के हाथ में प्लेट है और दो मंत्री खाली हाथ हैं. रविशंकर प्रसाद के बगल में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बैठे हुए हैं. धमेंद्र प्रधान को नकवी एक ग्लास पकड़ा रहे हैं.
क्या है वायरल तस्वीर का सच? वायरल तस्वीरा का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की. पीएम मोदी के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की प्लेट में गाय के मांस से बना कवाब था या नहीं ये जानने के लिए हम मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचे. एबीपी न्यूज ने उन्हें वायरल मैसेज और तस्वीरें दिखाईं और हमने उनसे वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सवाल किया.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''जो कबाब तस्वीर में दिख रहे थे वो कटहल के कबाब थे, जिन लोगों ने ये मैसेज फैलाया वो अगर खाते तो शायद बता पाते''
हमारी पड़ताल में केंद्रीय मंत्री की प्लेट में गाय के मांस से बने कवाब का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















