पैदा होते ही नवजात बच्चे के चलने वाले वीडियो का सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चे के वीडियो ने सनसनी मचा दी है. वीडियो इस कदर वायरल है कि अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इंटरनेट पर ये सारी हलचल एक नवजात बच्चे की वजह से है. वीडियो में बच्चा मां के पेट से निकलते ही अपने पैरों पर चलता हुआ दिख रहा है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में ? 41 सेकेंड के वीडियो में हरे रंग की अस्पताल की ड्रेस पहने महिला ने अपने हाथ से एक छोटे से बच्चे को पकड़ रखा है. देखने से महिला किसी अस्पताल की नर्स लग रही है. नर्स ने बच्चे को आगे की ओर से पकड़ रखा है जिससे बच्चे का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन बच्चे के नन्हे कदम आगे बढ़ते जरूर दिख रहे हैं. बच्चे के दाहिने पैर में अस्पताल का टैग भी लगा हुआ है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद बच्चा थोड़ी देर पहले ही पैदा हुआ है. बच्चा चलने की पूरी कोशिश कर रहा है.
लगातार अपने दोनों पैर एक-एक कर आगे बढ़ा रहा है. चलते-चलते बच्चा बैठ जाता है शायद उसके पैरों में अभी इतना जोर नहीं है कि वो पूरी तरह से चल पाए. लेकिन बच्चा थकने को तैयार नहीं है. गिरता है फिर कोशिश करके दोबारा उठ जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चा रो भी नहीं रहा है. नर्स उसे खींच कर पीछे ले आती है तो बच्चा दोबारा उठकर चलना शुरू कर देता है.
तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो कितना सही है? बच्चे के चलने के पीछे का रहस्य जानने के लिए हमने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की. वीडियो में नर्स किसी विदेशी भाषा में बात कर रही थी जिससे ये तो साफ था कि वीडियो भारत का नहीं है. वीडियो के बारे में हमने इंटरनेट पर तहकीकात शुरू की. हमें खलीज टाइम्स नाम के एक वेब पोर्टल की खबर मिली. इसमें ये बताया गया था कि ये वीडियो ब्राजील के किसी मैटरनिटी अस्पताल में बनाया गया है. लेकिन वीडियो इंटरनेट पर कहां से आया और वीडियो किसने बनाया इसकी पड़ताल जारी थी. तलाश करते हुए हमें पता चला कि इस वीडियो को फेसबुक पर सबसे पहले ऐरलेते एरांटेस नाम की महिला ने पोस्ट किया था. एरांटेस ने 26 मई को ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया जिसके बाद से वीडियो वायरल होने लगा.
शिशुरोग विशेषज्ञ ने वीडियो देखकर क्या कहा ? एबीपी न्यूज़ ने शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज गर्ग से ये जानने की कोशिश की क्या कोई बच्चा पैदा होते ही चल सकता है ? पंकज गर्ग ने बताया, ''ये मुमकिन है. नार्मल बच्चों का ये रिफ्लेक्स है. इसको स्टेपिंग रिफ्लेक्स कहते हैं. वीडियो में बच्चे को सर्पोट किया जा रहा है. नर्स ने अपने हाथों से पकड़कर कर रखा है जिससे सपोर्ट मिल रहा है. जैसे ही बच्चे के पैरों पर प्रेशर डालते हैं तो वो कदम आगे बढ़ाएगा. इसे प्रीमिटिव रिफ्लेक्स कहते हैं. 38-40 हफ्ते का बच्चा ये रिफ्लेक्स करता है. इसको चलना नहीं कहते. चलना तब कहते जब वो बिना किसी सपोर्ट के चलता.''
डॉक्टर ने जो बताया उसे जानकर ये तो साफ हो गया कि वीडियो में क्या हो रहा है. ये कोई अजूबा नहीं बल्कि नवजात बच्चा स्वस्थ जन्मा है या नहीं ये जांचने का एक तरीका है. लेकिन ये जांच आप खुद ना करें.
डॉक्टर के मुताबिक अगर हम 6 महीने के नीचे के बच्चे को बार-बार ऐसे चलाने की कोशिश करते हैं तो बच्चों की हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, वो एलास्टिक बोन होते हैं उनमें लचीलापन होता है. हो सकता है कि परमानेंट हड्डियों में डिफॉरमेशन आ सकता है.
ABP न्यूज की पड़ताल में पता चला वीडियो ब्राजील का है. वीडियो में जो दिख रहा है वो सही है, बच्चा चल नहीं रहा है ,बच्चे का पैर आगे बढ़ाना एक रिफ्लेक्स एक्शन है. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















