COVID-19: केरल-ओडिशा विशेष ट्रेन 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना होगी
12,00 प्रवासी मजदूरों को लेकर अलुवा रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए शुक्रवार शाम को रवाना होगी. राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार ने यह जानकारी दी है.

कोच्चि: केरल से करीब 12,00 प्रवासी मजदूरों को लेकर यहां के अलुवा रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए शुक्रवार शाम को रवाना होगी. राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ओडिशा के प्रवासी मजदूर एर्नाकुलम जिले के राहत कैंपों में ठहरे हुए थे.
कुमार ने कहा कि सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रवासी मजदूरों को सरकारी बसों के जरिए स्टेशन तक लाया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विशेष ट्रेन शाम छह बजे रवाना होगी.
आपको बता दें, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च के महीने में ट्रेनों के संचालन पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद एक महीने से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी रेल सेवा दोबारा शुरू नहीं हो सकी. जिस कारण फसे मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर जाते दिखे. साथ ही देश के कई राज्यों में फसे मजदूर समेत छात्र विरोध जताने लगे. सरकार ने विचार विमर्ष करते हुए ट्रेन सेवा शुरू करने के आदेश जारी कर दिये है.
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ''रेल से मजदूरों, तीर्थयात्रियों और छात्रों की आवाजाही के बारे में आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड इसकी व्यवस्था करेगा.'' राज्यों को रेलवे बोर्ड से संपर्क करना होगा.
ये भी पढ़े.
बड़ी खबर: गृह मंत्रालय ने जगह-जगह फंसे मजदूरों और छात्रों के लिए ट्रेन चलाने के आदेश दिए
Lockdown: हर साल वापस आ सकता है Coronavirus!| ABP UNCUT | Bin Manga Gyan
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















