केरल विधानसभा चुनावः बीजेपी में शामिल हुए 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन
'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन बीजेपी में आज औपचारिक तौर पर शामिल हो गए. केरल में एक कार्यक्रम के दौरान श्रीधरन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मोदी सरकार के मंत्री आरके सिंह मौजूद रहे.

नई दिल्लीः मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है. मोदी सरकार के मंत्री आरके सिंह की मौजूदगी में श्रीधरन पार्टी में शामिल हुए. बीजेपी में शामलि होने पर केरल बीजेपी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. ट्वीट कर बीजेपी की ओर से कहा गया है, ''ई श्रीधरन ने आज ऑफिशियली पार्टी ज्वाइन कर लिया है. पार्टी में आपका स्वागत है. केरल के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.''
बीजेपी में शामिल होने से पहले ई श्रीधरन ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा था कि यदि बीजेपी को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालना होगा.
Kerala: 'Metro Man' E Sreedharan formally joined Bharatiya Janata Party (BJP) in Malappuram today in presence of Union Minister RK Singh pic.twitter.com/frPy1WQ4u8
— ANI (@ANI) February 25, 2021
मेट्रो मैन श्रीधरन ने कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं. 88 साल के श्रीधरन ने साफ कर दिया कि राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
राज्यपाल पद को लेकर उन्होंने कहा था कि यह पूरी तरह ''संवैधानिक पद है और इसके पास कोई शक्ति नहीं है'' और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा, ''मेरा मुख्य मकसद बीजेपी को केरल की सत्ता में लाना है.''
श्रीधरन ने कहा, ''अगर बीजेपी केरल में चुनाव जीतती है तो तीन-चार ऐसे क्षेत्र होंगे जिस पर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इसमें बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास और राज्य में उद्योगों को लाना शामिल है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















