एक्सप्लोरर
Paytm से लेकर नेट बैंकिंग तक, इस तरह आप भी दे सकते हैं केरल में फंसे लोगों के लिए डोनेशन, जानें पूरा Process
बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक और बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक हर कोई सामने आ रहा है. जहां बॉलीवुड सितारे इन लोगों के लिए लाखों-करोड़ों में डोनेट कर रहे हैं तो वहीं आम लोग भी अपने-अपने हिसाब से डोनेट कर रहे हैं.

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ से तबाही मची हुई है. अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की वजह से करीब 10 लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. इन लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक और बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक हर कोई सामने आ रहा है. जहां बॉलीवुड सितारे इन लोगों के लिए लाखों-करोड़ों में डोनेट कर रहे हैं तो वहीं आम लोग भी अपने-अपने हिसाब से डोनेट कर रहे हैं. अगर आप भी केरल के लोगों की मदद करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह उन्हें डोनेशन दे सकते हैं. PAYTM- पेटीएम ने केरल के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. अगर आप चाहें तो इसके जरिए डोनेशन दे सकते हैं. ये सेवा शुरु होने के 48 घंटों में ही करीब 8 लाख लोगों ने 20 करोड़ डोनेट किया है. पेटीएम एप्लिकेशन ओपन करते ही आपको “Kerala Floods” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको ''Donate To'' का विकल्प दिखेगा. इसका मतलब है कि आप किसके लिए डोनेट करने चाहते हैं. यहां पेटीएम आपको केरल और कर्नाटक दोनों राज्यों में डोनेशन का ऑप्शन दे रहा है. इसके बाद आप ''Karnataka CM Relief Fund Natural Calamity 2018 (Kodagu)'' का ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम और आप कितना अमाउंट डोनेट करना चाहते हैं ये भरना होगा.
नेटबैंकिंग के जरिए डोनेशन ट्रांसफर करें अगर आप चाहें तो CM's Disaster Relief Fund (CMDRF) के बैंक अकाउंट में नेट बैंकिग के जरिए भी ट्रांसफर कर सकते हैं. यहां है अकाउंट डिटेल्स- Name of the donee: Chief Minister’s Distress Relief Funds Account Number: 67319948232 Bank: State Bank of India Branch: City Branch, Thiruvananthapuram IFSC: SBIN0070028 PAN: AAAGD0584M Account type: Savings SWIFT Code: SBININBBT08 अमेजन के जरिए सामान कर सकते हैं डोनेट अमेजन वेबसाइट के जरिए आप खाने-पीने और लोगों की जरुरत का सामान एनजीओ को डोनेट कर सकते हैं जो इन दिनों बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं. आपको डोनेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा. https://www.amazon.in/b?ie=UTF8&node=8891257031
इस लिंक पर क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा वहां पर अमेजन ने चार एनजीओ की डिटेल्स दी गई हैं.
इनके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वहां कुछ सामान की लिस्ट दिखाई देगी. इन सामानों को सेलेक्ट कर आप कार्ट में ऐड कर सकते हैं और उसके बाद पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- केरल बाढ़: 3 दिन में आठ लाख लोगों ने पेटीएम से डोनेट किए 20 करोड़ रुपए, आप भी मदद का हाथ बढ़ाएं केरल त्रासदी: जानिए- किस राज्य, किस देश, किस बड़ी शख्सियत और आम लोगों ने कितने रुपये की मदद की केरल बाढ़: 400 लोगों की मौत के बाद उतरने लगा पानी, 10 लाख लोग अब भी राहत शिविरों में केरल में कम हो रहा है बाढ़ का पानी लेकिन बीमारियों का खतरा बढ़ा, चिकनपॉक्स की मिली शिकायत केरल बाढ़: अमेरिका में भारतीय NGO ने जुटाए 10,000 डॉलर
नेटबैंकिंग के जरिए डोनेशन ट्रांसफर करें अगर आप चाहें तो CM's Disaster Relief Fund (CMDRF) के बैंक अकाउंट में नेट बैंकिग के जरिए भी ट्रांसफर कर सकते हैं. यहां है अकाउंट डिटेल्स- Name of the donee: Chief Minister’s Distress Relief Funds Account Number: 67319948232 Bank: State Bank of India Branch: City Branch, Thiruvananthapuram IFSC: SBIN0070028 PAN: AAAGD0584M Account type: Savings SWIFT Code: SBININBBT08 अमेजन के जरिए सामान कर सकते हैं डोनेट अमेजन वेबसाइट के जरिए आप खाने-पीने और लोगों की जरुरत का सामान एनजीओ को डोनेट कर सकते हैं जो इन दिनों बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं. आपको डोनेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा. https://www.amazon.in/b?ie=UTF8&node=8891257031
इस लिंक पर क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा वहां पर अमेजन ने चार एनजीओ की डिटेल्स दी गई हैं.
इनके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वहां कुछ सामान की लिस्ट दिखाई देगी. इन सामानों को सेलेक्ट कर आप कार्ट में ऐड कर सकते हैं और उसके बाद पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- केरल बाढ़: 3 दिन में आठ लाख लोगों ने पेटीएम से डोनेट किए 20 करोड़ रुपए, आप भी मदद का हाथ बढ़ाएं केरल त्रासदी: जानिए- किस राज्य, किस देश, किस बड़ी शख्सियत और आम लोगों ने कितने रुपये की मदद की केरल बाढ़: 400 लोगों की मौत के बाद उतरने लगा पानी, 10 लाख लोग अब भी राहत शिविरों में केरल में कम हो रहा है बाढ़ का पानी लेकिन बीमारियों का खतरा बढ़ा, चिकनपॉक्स की मिली शिकायत केरल बाढ़: अमेरिका में भारतीय NGO ने जुटाए 10,000 डॉलर हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























