Karnataka: चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा! कंटेनर लॉरी की टक्कर से स्लीपर बस में लगी आग, 17 मौतों की आशंका
Karnataka News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एनएच-48 पर कंटेनर लॉरी और स्लीपर बस की भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई. हादसे में करीब 17 यात्रियों की मौत की आशंका है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Karnataka News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक कंटेनर लॉरी और निजी स्लीपर बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री अंदर ही फंस गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में करीब 17 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना चित्रदुर्ग जिले के कोरलथु क्रॉस के पास हुई. बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रही एक कंटेनर लॉरी अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई. लॉरी ने सड़क के बीच बने डिवाइडर को पार किया और विपरीत दिशा से आ रही एक निजी स्लीपर कोच बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया.
हादसे के समय बस में कई यात्री सो रहे थे. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और कई लोग बस के अंदर ही फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की सही संख्या की पुष्टि पहचान और गिनती पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी. फिलहाल 17 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन गंभीर रूप से घायलों के कारण यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
घटना की जानकारी मिलते ही चित्रदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रणजीत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. हिरियूर ग्रामीण पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. बाद में मलबा हटाकर रास्ता साफ किया गया. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















