'बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है', यौन उत्पीड़न के मामले पर बोलने वाले कर्नाटक के गृहमंत्री ने अब दी सफाई
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने यौन उत्पीड़न मामले पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमेशा उनकी प्राथमिक चिंता रही है.
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में एक यौन उत्पीड़न मामले को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी है. उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा हमेशा उनकी चिंता का प्रमुख विषय रहा है और वह हमेशा इस दिशा में कदम उठाते रहे हैं.
परमेश्वर ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी महिला को आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा, 'मेरा बयान सही तरीके से समझा नहीं गया है. मैं हमेशा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में रहता हूं और मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि निर्भया फंड का इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया जाए.'
यौन उत्पीड़न मामले में दी थी प्रतिक्रिया
कर्नाटक गृह मंत्री की यह टिप्पणी उस वक्त विवादों में घिरी जब एक यौन उत्पीड़न मामले पर उनकी प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे थे. दरअसल कर्नाटक में हुए एक छेड़छाड़ के मामले पर उनसे सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में यहां-वहां होती रहती हैं.' उनके इस बयान से महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना हुई है.
परमेश्वर ने अपने ताजा बयान में यह भी कहा कि अगर उनकी बातों से किसी भी महिला को ठेस पहुंची हो, तो वह इसके लिए पूरी तरह से खेद प्रकट करते हैं और माफी मांगते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले की गंभीरता को समझते हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनका संकल्प मजबूत है.
देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठ रही आवाज
कर्नाटक सरकार की ओर से यह माफी बयान ऐसे समय में आया जब महिलाओं की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न मामलों के प्रति संवेदनशीलता को लेकर राज्य और देशभर में लगातार आवाजें उठ रही हैं. अब देखना यह है कि इस माफी के बाद क्या राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए जाते हैं, और क्या इस विवाद का असर आगे की राजनीति पर पड़ता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















