झारखंड के तीसरे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक हुआ 29.44 फीसदी मतदान
धनवार सीट से JVM अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सिल्ली सीट से AJSU अध्यक्ष सुदेश महतो और रांची से कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह मैदान में हैं

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसर चरण का मतदान आज हो रहा है. इस चरण में कुल 17 सीटें हैं, लेकिन इन 17 सीटों में से तीन सीटों पर झारखंड के तीन दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर है. झारखंड में कुल 5 चरणों में चुनाव हो रहे हैं.
धनवार सीट से JVM अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सिल्ली सीट से AJSU अध्यक्ष सुदेश महतो और रांची से कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह मैदान में हैं. ये 17 सीटें ज्यादातर शहरी इलाकों में है लेकिन इनमें से तकरीबन 76 फीसदी सीटें नक्सल प्रभावित हैं. जिस वजह से ज्यादातर बूथ संवेदनशील या अतिसंवेदनशील की कैटेगरी में आते हैं. झारखंड में कुल 5 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें से 2 चरण के मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण के मतदान चल रहे हैं. चौथे चरण का मतदान 16 तारीख को होगा. वहीं पांचवे चरण का मतदान 20 तारीख को होगा.
सभी चरणों के मतों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी. इस बार इन 17 सीटों पर 309 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कुल करीब 56 लाख मतदाता करने वाले हैं. चुनाव आयोग की तरफ से पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग मतदाता घर से ही बैलेट पेपर के जरिये मतदान कर सकते हैं. सुबह 11 बजे तक 29.44 फीसदी मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























