Jharkhand election results: अमित शाह बोले- हम जनादेश का सम्मान करते हैं
Jharkhand election results: गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर ट्वीट कर कहा कि हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं.

Jharkhand election results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. परिणाम को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.''
हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं।
भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन। — Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2019
अब तक 12 सीटों पर परिणाम आए हैं और 69 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सूबे में 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 41 सीट की जरूरत होती है. बीजेपी अब तक 21 सीट पर आगे है और चार पर जीत दर्ज कर चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी को 12 सीट का नुकसान होता दिख रहा है. आजसू एक सीट पर जीत चुकी है और दो सीट पर आगे है.
जेएमएम 26 सीट पर आगे हैं और चार सीट पर जीत चुकी है. कांग्रेस 12 सीटे पर आगे है और तीन सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. आरजेडी एक सीट पर आगे है. जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन कर चुनाव लड़ी है. एनसीपी एक, जेवीएम तीन, सीपीआईएमएल एक और निर्दलीय दो सीट पर आगे है.
2014 के नतीजे बीजेपी-37 AJSU- 5 जेवीएम-8 जेएमएम- 19 कांग्रेस-6 अन्य- 6
केजरीवाल बोले- BJP ने CAB-NRC को लेकर आक्रामक प्रचार किया, एक राज्य की जनता ने नकार दिया
JMM-कांग्रेस गठबंधन को रुझान में बहुमत, हेमंत सोरेन बोले- आज जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















