कर्नाटक: बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' फेल, जेडीएस विधायक को 60 करोड़ के ऑफर का आरोप
विधायक शिवालिंगे गोडा ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर पर खरीदफरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें 60 करोड़ का ऑफर दिया गया था.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के वापस लौटने के बाद बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' फेल होता दिख रहा है. इससे पहले दो निर्दलीयों के समर्थन वापस लेने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर संकट मंडरा रहा था. कांग्रेस जेडीएस के 13 विधायकों के टूटने की खबर भी थी लेकिन कांग्रेस और जेडीएस अपने विधायकों को मनाने में कामयाब रहे.
'ऑपरेशन कमल' को फेल करने के बाद जेडीएस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक शिवालिंगे गोडा ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर पर खरीदफरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें 60 करोड़ का ऑफर दिया गया था.
शिवालिंगे गोडा ने कहा, ''जगदीश शेट्टर ने जेडीएस के एक विधायक को बीजेपी में शामिल करने के लिए मंत्री पद और 60 करोड़ का ऑफर दिया था लेकिन हमारे विधायक ने हमारे नेता कुमारस्वामी को इसकी जानकारी दे दी और ऑफर को अस्वीकार कर दिया, उन्होंने कुमारस्वामी को कहा अगर वो मुझे 500 करोड़ रुपए भी देती तो भी मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा.''
क्या कहता है कर्नाटक का गणित? दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद भी अब कुमारस्वामी सरकार को कोई खतरा नहीं है. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीट है, बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरुरत है. 2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद भी कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के पास 118 विधायक हैं. जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 104 सीट है, 2 निर्दलीय विधायकों के बाद भी आंकड़ा 106 पर ही पहुंचता है.
Source: IOCL























