एक्सप्लोरर
Janmashtami 2020: नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
देशभर में कोरोना माहामारी के बीच धूम-धाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. सभी लोगों में उत्साह और उमंग है.

Background
कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्रज में श्री कृष्ण जन्मष्टमी का त्यौहार धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है . मंदिरों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है लेकिन श्रद्धालुओं के नहीं आने के कारण यह फीका दिख रहा है.
मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मुख्य आकर्षण माने जाने वाले श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भागवत भवन, ठा. केशवदेव मंदिर, गर्भगृह व योगमाया मंदिर आदि में जन्माभिषेक की तैयारियां अंतिम दौर में है और पूरे मंदिर परिसर में झांझ, मजीरे, ढोल, नगाड़ों की ध्वनि कान्हा के जन्म के उल्लास का आभास दे रही है.
12:57 PM (IST) • 12 Aug 2020
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद अब उनका शृंगार हो गया है. इस वक्त पूरे ब्रज में श्रीकृष्ण का जाप हो रहा है. कोरोना के भय से मुक्ति पाने के लिए श्रीकृष्ण का जाप बेहद जरूरी है. भक्तों के बीच इस वक्त भव्य भाव है. सभी लोग भक्ति में लीन हैं और उत्साह से भरे हुए हैं.
12:52 PM (IST) • 12 Aug 2020
मथुरा में धूमधाम से कान्हा का स्वागत हुआ. यहां करीब दस हजार दीपक जलाकर कृष्ण आपका स्वागत है, ये कहा गया. अब कानधेनू के नीचें भगवान श्रीकृष्ण को रखा गया है. इस दृश्य को देखने के लिए लोग आतुर रहते हैं. यह बहुत ही धन्य घड़ी है.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Source: IOCL





















