जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकी ढेर, शोपियां में दो जवान जख्मी
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी को ढेर कर दिया. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक देर रात आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम की जंगलों में एक आतंकी को ढेर कर दिया. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक देर रात आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसी दौरान एक आतंकी मारा गया.
कुपवाड़ा में गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर
कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ बंद है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी नहीं पता चला है कि वह किस संगठन से जुड़ा था.
शोपियां में भी आतंकियों की हरकत#UPDATE One terrorist killed in an encounter near Trehgam in Kupwara district, Operation over. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 29, 2018
कुपवाड़ा के साथ शोपियां में भी आतंकियों की हरकत देखी गई. दक्षिण कश्मीर के अहगम इलाके में आतंकियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला कर दिया. जिसमें दो जवान जख्मी हो गए. आतंकियों के हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें-
कश्मीर में उज्जवला लाभार्थी अर्जुमान को मिली सुरक्षा, मोदी ने जताई थी आतंकी निशाना बनने की आशंका
हड़ताल पर जा सकते हैं दो दिन से भूखे रहकर काम कर रहे ‘दिल्ली मेट्रो’ के कर्मचारीराष्ट्रपति कोविंद से पुरी के जगन्नाथ मंदिर में बदसलूकी पर पुलिस ने कहा, सुरक्षा घेरा टूटा
भारी बारिश से रुकी अमरनाथ यात्रा, कल श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















