जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से अटैक, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Baramulla Grenade Attack: बारामूला में बीती रात आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Jammu-Kashmir Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. यह हमला मंगलवार-बुधवार की रात ओल्ड टाउन पुलिस चौकी पर किया गया था, जिसकी वजह से लोगों के मन में डर हो गया. इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इस ब्लास्ट की आवाज जैसे ही पुलिसकर्मियों ने सुनी, उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. सर्च ऑपरेशन के बाद रात में करीब 10 बजकर 40 मिनट बजे पुलिस चौकी की दीवार के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि ये ग्रेनेड हमला था. ग्रेनेड पुलिस चौकी के अंदर ऐसी जगह पर ब्लास्ट हुआ, जहां कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि अबतक पुलिस ने किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इस हमले के बाद बारामूला पुलिस ने कहा कि वो जनता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इलाके के लोगों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें.
26 फरवरी को सेना की गाड़ी पर फायरिंग
बीती 26 फरवरी को राजौरी के सुंदरबनी इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था. दोपहर करीब एक बजे आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर 4-5 राउंड फायरिंग की थी और फरार हो गए. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था. राहत की बात ये रही कि इस हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ. गाड़ी पर हमला कर आतंकी फरार हो गए थे. सेना की ओर से बताया गया कि आतंकियों की गोलीबारी से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और हमारे सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.
(इनपुट- अबु मुदासिर)
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























