'आतंकवाद एक नासूर है, जो इस्लाम की...', जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पास किया प्रस्ताव
Jammu Kashmir Terror Attack: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह हमला अमानवीय है और देश की एकता को चोट पहुंचाता है.

Pahalgam Terror Attack: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. उसने कहा कि ऐसे कृत्य न केवल अमानवीय हैं, बल्कि देश की एकता और सौहार्द को भी चोट पहुंचाते हैं. सम्मेलन में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई. जमीयत ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कही ये बड़ी बात
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद एक नासूर है, जो इस्लाम के शांति और मानवता पर आधारित सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है. इसलिए इसके विरुद्ध आवाज उठाना हर मुसलमान की नैतिक जिम्मेदारी है. मुस्लिम संगठन ने कहा कि बुजुर्गों और उनके पूर्वजों ने सांप्रदायिक सौहार्द, एकता, भाईचारे और सद्भाव के लिए जिस हिम्मत, ईमानदारी और निरंतर प्रयास से संघर्ष किया है, वह जमीयत उलेमा-ए-हिंद का सुनहरा अध्याय है.
कश्मीरी लोगों के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने क्या कहा?
इस सम्मेलन में कश्मीरी लोगों की मदद और मानवता के भाव की सराहना की गई, जिन्होंने हमले के बाद पर्यटकों को न सिर्फ सुरक्षा दी, बल्कि उन्हें खाना भी खिलाया और बिना किराए के होटल तक पहुंचाया. जमीयत ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों ने पर्यटकों की जो मदद की उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उसने आगे कहा, "यह पहलगाम हमला केवल जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे देश के लिए दुखद है. आतंकवाद के खिलाफ इस व्यापक एकता के बावजूद कुछ तत्वों द्वारा नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है."
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भारत सरकार से की ये मांग
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भारत सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जो भी कदम सरकार आतंकवाद के उठाएगी, वो पूरा समर्थन देगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























