जम्मू-कश्मीर: परियोजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेगी CBI, खाली पदों के लिए हुआ हाई पावर समिति का गठन- LG सिन्हा
Jammu Kashmir News: मनोज सिन्हा ने कहा कि वह परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई से इसलिए करवाना चाहते हैं ताकि दूध के दूध और पानी का पानी हो.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि प्रदेश के पूर्व उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा उनके कार्यकाल में प्रदेश में दो परियोजनाओं को क्लियर करने के लिए जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनकी जांच सीबीआई करेगी. वहीं मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में खाली पड़े पदों को पूरा करने के लिए हाई पावर समिति का गठन भी किया गया है.
जांच से होगा दूध का दूध और पानी का पानी- मनोज सिन्हा
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है प्रदेश के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मल्लिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच की के लिए सीबीआई को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच सीबीआई से इसलिए करवाना चाहते हैं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो. पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाए थे कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में दो परियोजनाओं को क्लियर करने के लिए उन्हें 300 करोड रुपये के रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिससे उन्होंने ठुकरा दिया था.
बजट में प्रदेश के हर नागरिक के लिए विकास के दरवाजे खोले- मनोज सिन्हा
हाल ही में दिल्ली में जम्मू कश्मीर के बजट को पारित किया गया. मनोज सिन्हा ने इस बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट में प्रदेश के हर नागरिक के लिए विकास के दरवाजे खोले हैं. मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में हाई पावर समिति बनी है, जो खाली पड़े सरकारी पदों को भरेगी. इसके इलावा सरकारी नौकरियों भी निकाली गई हैं.
वहीं, कश्मीरी पंडितों के पुनरुद्धार पर मनोज सिन्हा ने कहा कि श्मीरी पंडितों के पुनरुद्धार की प्रतिबद्धता है. कश्मीरी पंडितों के घाटी में रहने और वहां नौकरियों के लिए काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Fuel Price: पिछले 5 दिनों के अंदर चौथी बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें
देश में Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों की क्या है वजह? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ABP News को बताया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























