राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए IYC ने पारित किया प्रस्ताव
इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, गोवा में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया.

कांग्रेस (Congress) की युवा इकाई ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह देश में एक इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गोवा में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने क्या कहा?
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी को पुनः कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए, इसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. वह इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं.’’
Today at National Executive, IYC office bearers passed resolution that Shri @RahulGandhi ji to be made president of AICC. pic.twitter.com/TcMbyBM1ue
— Youth Congress (@IYC) September 6, 2021
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. करीब दो वर्षों से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं. युवा कांग्रेस की बैठक में देश और युवाओं से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
यूथ कांग्रेस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा- कृष्णा अल्लावरू
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, ‘‘युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आने वाले दिनों में इस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचायेगा.’’
Mohan Bhagwat News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे
Source: IOCL





















