एक्सप्लोरर
चंदा देने वालों की सूची को लेकर आयकर विभाग ने AAP को दिया नोटिस

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) को चंदा देने वालों की सूची में विसंगतियों का हवाला देकर आप को नोटिस जारी किया है. नोटिस को ‘दुर्भावनापूर्ण’ करार देते हुए आप ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार पार्टी को परेशान कर रही है और चंदा देने वालों को निशाना बना रही है.
आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘शुरूआत में आयकर विभाग को सौंपी गई सूची में मामूली त्रुटि थी जिसे नोटिस मिलने के बाद संशोधित आईटीआर में दुरूस्त कर लिया गया. आईटी रिटर्न को संशोधित करना पार्टी का वैधानिक अधिकार है.’’ इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप पर निशाना साधा तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के चंदे को लेकर सवाल किए. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















