इसरो आज लॉन्च करेगा जीसैट-6ए सैटेलाइट, जानें क्या है इसकी खासियत
जीसैट-6ए सैटेलाइट आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से शाम 4.56 बजे दूसरे लांच पैड से लॉन्च होगा. इसरो ने कहा कि इस मिशन की उल्टी गिनती बुधवार को एक बजकर 56 मिनट पर शुरू हुई.

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज जीसैट-6ए सैटेलाइट लॉन्च करेगा. जीसैट-6ए उच्च शक्ति का एस-बैंड संचार उपग्रह (सैटेलाइट) है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, दस साल के जीवन काल वाले इस उपग्रह को भारतीय रॉकेट जियोसिनक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-एफ08) द्वारा कक्षा में स्थापित किया जाएगा.
रॉकेट के आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से शाम 4.56 बजे दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपण की उम्मीद है. इसरो ने कहा कि इस मिशन की उल्टी गिनती बुधवार को एक बजकर 56 मिनट पर शुरू हुई.
इसरो ने कहा कि जीसैट-6 की तरह ही जीसैट-6ए है. यह उपग्रह विकसित प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें 6एम एस-बैंड अनफ्लेरेबल एटीना, हैंडहेल्ड ग्राउंड टर्मिनल व नेटवर्क प्रबंधन प्रौद्योगिकी शामिल हैं.
इसरो ने कहा कि उपग्रह की एक मुख्य बात मल्टी बीम कवरेज सुविधा के जरिये भारत को मोबाइल संचार प्रदान करना है. इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने कहा कि जीसैट-6ए के बाद एक नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा, जो अगले वित्तवर्ष में लांच होगा.
Source: IOCL























