इजरायल-ईरान युद्ध के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, लंबी दूरी की 16 फ्लाइट्स का बदला रूट
Air India Flights Divert: ईरान द्वारा अपना एयरस्पेस बंद करने के बाद एयर इंडिया को कम से कम 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा.

Air India Flights Divert: एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के हालात के मद्देनजर और वहां के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को या तो डायवर्ट किया गया है या उन्हें उनके मूल स्थान पर लौटाया गया है. यह फैसला ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में असमर्थता को देखते हुए लिया गया है.
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, ईरान के हालात मद्देनजर और हवाई क्षेत्र के बंद होने के चलते हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है या वे अपने गंतव्य से वापस लौट आई हैं.
प्रभावित उड़ानें:
- AI130 – लंदन हीथ्रो से मुंबई (वियना डायवर्ट)
- AI102 – न्यूयॉर्क से दिल्ली (शारजाह डायवर्ट)
- AI116 – न्यूयॉर्क से मुंबई (जेद्दाह डायवर्ट)
- AI2018 – लंदन हीथ्रो से दिल्ली (मुंबई डायवर्ट)
- AI129 – मुंबई से लंदन हीथ्रो (मुंबई लौटाई गई)
- AI119 – मुंबई से न्यूयॉर्क (मुंबई लौटाई गई)
- AI103 – दिल्ली से वॉशिंगटन (दिल्ली लौटाई गई)
- AI106 – नेवार्क से दिल्ली (दिल्ली लौटाई गई)
- AI188 – वैंकुवर से दिल्ली (जेद्दाह डायवर्ट)
- AI101 – दिल्ली से न्यूयॉर्क (फ्रैंकफर्ट/मिलान डायवर्ट)
- AI126 – शिकागो से दिल्ली (जेद्दाह डायवर्ट)
- AI132 – लंदन हीथ्रो से बेंगलुरु (शारजाह डायवर्ट)
- AI2016 – लंदन हीथ्रो से दिल्ली (वियना डायवर्ट)
- AI104 – वॉशिंगटन से दिल्ली (वियना डायवर्ट)
- AI190 – टोरंटो से दिल्ली (फ्रैंकफर्ट डायवर्ट)
- AI189 – दिल्ली से टोरंटो (दिल्ली लौटाई गई)
एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है और कहा है कि इस अप्रत्याशित व्यवधान को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है. साथ ही फ्लाइट रद्द करने पर रिफंड और फ्री री-शेड्यूलिंग की सुविधा दी जा रही है. यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश भी की जा रही है.
एयर इंडिया ने दी यात्रियों को सलाह
एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी वेबसाइट या एयरलाइन से प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने ईरान और इराक की यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइनों से संपर्क कर अपने फ्लाइट शेड्यूल और ताजा अपडेट्स की जानकारी लेने की सलाह दी थी.
वहीं, तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















