श्रीलंका से लक्षद्वीप पहुंची ISIS के 15 आतंकियों से भरी संदिग्ध नाव, केरल में हाई अलर्ट जारी
श्रीलंका में 21 अप्रैल को आठ सिलसिलेवार धमाकों के साथ हुए भीषण आतंकवादी हमले में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.

तिरुवनंतपुरम: केरल के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका से संदिग्ध नाव लक्षद्वीप पहुंची हैं, जिसमें ISIS के 15 आतंकियों के होने की खबर है. इस रिपोर्ट के बाद तटीय पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पिछले ही महीने में श्रीलंका में आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
केरल में भी हमले की साजिश रची गई- एनआईए
एनआईए की जांच में ये भी बात सामने आई थी कि केरल में भी हमले की योजना थी. खुफिया विभाग ये भी मान रहा है कि केरल के कई लोग अभी भी आईएस के साथ जुड़े हो सकते हैं, पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘इस तरह के अलर्ट आम हैं लेकिन इस बार हमारे पास संख्या को लेकर खास सूचना है. ऐसी किसी भी संदिग्ध नौका के दिखने की स्थिति में हमने तटीय पुलिस थानों और जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के लिये कहा है.’’
संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क हैं एजेंसिया
तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वे 23 मई से ही अलर्ट पर हैं. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी. तटीय विभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई’ को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘श्रीलंका में हमले की घटना के बाद से हमलोग सतर्क है. हमने मछली पकड़ने की नौकाओं और समुद्र में जाने वाले अन्य लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क रहने के लिये कहा है.’’
श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाके के बाद केरल हाई अलर्ट पर है. एनआईए की जांच में भी खासकर यह खुलासा हुआ था कि आईएस के आतंकवादी राज्य में हमलों की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अब भी काफी संख्या में केरलवासी आईएसआईएस के साथ हैं. हाल में इराक और सीरिया से आईएसआईएस का सफाया किया जा चुका है.
श्रीलंका में 21 अप्रैल को आठ सिलसिलेवार धमाकों के साथ हुए भीषण आतंकवादी हमले में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. इस्लामिक स्टेट ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नाराप्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
कोलकाता: ममता बनर्जी ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने खारिज कीमुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























