Irfan Ka Cartoon: समीर वानखेड़े पर 'आरोपों के बम' फोड़ रहे हैं नवाब मलिक | देखिए इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon: नवाब मलिक ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हर दिन समीर वानखेड़े पर नए-नए आरोप मंढते नज़र आते हैं. इसी को लेकर मशूहर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है.
Irfan Ka Cartoon: ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर लगातार हमलावर हैं. नवाब मलिक ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हर दिन वानखेड़े पर नए-नए आरोप मंढते नज़र आते हैं. इसी को लेकर मशूहर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है.
मशूहर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून में दिखाया है कि समीर वानखेड़े फेस मास्क लगाकर भाग रहे हैं और उनके पीछे नवाब मलिक हाथों में बम लेकर दौड़ रहे हैं. आप भी देखिए ये कार्टून.
मलिक ने वानखेड़े पर आज क्या आरोप लगाए?
नवाब मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि जिस दिन क्रूज पर एनसीपी ने रेड की, उस वक्त वहां एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया भी मौजूद था, लेकिन एनसीबी अधिकारियों ने उसे छोड़ दिया और कुछ चुनिंदा लोगों को गिरफ्तार कर लिया. खेल तो हो गया लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ी लिए हुए क्यों घूम रहा है, इसका जवाब NCB को देना पड़ेगा. इस पूरे खेल में दाढ़ी वाले की मित्रता वानखेड़े साहब से भी है.
वानखेड़े मुस्लिम थे, दलित बनकर हासिल की नौकरी- नवाब मलिक
समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने के एक सवाल पर नवाब मलिक ने कहा, ‘’मैंने कल एक बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया था, जिसे समीर वानखेड़े ने झूठा बताया है. मैंने गलत दस्तावेज ट्वीट नहीं किए हैं. अगर मैंने गलत बर्थ सर्टिकिकेट जारी किया है तो असली कहां है, वह पेश करें.’’ नवाब मलिक ने दावा किया कि समीर वानखेड़े पहले मुस्लिम थे. बाद में उन्होंने दलित बनकर नौकरी हासिल की, जो ग़लत है. हम इसे लॉजिकल एंड तक ले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Aryan Khan Case: नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप- क्रूज पार्टी में मौजूद था ड्रग माफिया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया
Wankhede vs Malik: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के नए ट्वीट्स, 'बर्थ सर्टिफिकेट' के बाद अब जारी किया 'निकाहनामा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















