दिल्ली: दो अक्टूबर को होगी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन महासभा की पहली बैठक
आईएसए के स्थापना सम्मेलन 11 मार्च 2018 को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने नई दिल्ली में किया था.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन महासभा की पहली बैठक दो अक्टूबर 2018 को दिल्ली में आयोजित की जा रही है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, उस दिन बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा में मंत्रिस्तरीय बैठक भी होगी. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) महासभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल है जो सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग के जरिये पेरिस जलवायु समझौता को लागू करने में योगदान देगा.
आईएसए के स्थापना सम्मेलन का आयोजन 11 मार्च 2018 को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने नई दिल्ली में किया था. इसका मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है.
आईएसए की स्थापना बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1.4 अरब डालर ऋण सुविधा की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी जो अफ्रीका समेत 15 देशों में 27 परियोजनाओं को कवर करेगी.
बयान के मुताबिक, महासभा की बैठक के बारे में 20 सितंबर को पूर्वी क्षेत्र के सचिव, टी एस त्रिमूर्ति ने विदेश मंत्रालय की एक बैठक में 50 से अधिक विदेशी रेसिडेंट मिशन को इसकी जानकारी दी थी. साथ ही इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के सदस्य देशों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक भी हो रही है.
यह भी पढ़ें-
टेरर के बीच टॉक पर विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द
मध्य प्रदेश: 150 सीटों पर बीएसपी, गोंगपा के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश में समाजवादी पार्टी
टेरर के बीच टॉक पर घिरी सरकार, कांग्रेस ने पूछा- न्यूयॉर्क में क्यों खानी है बिरयानी?
Source: IOCL























