इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, कोच्चि से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान
विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल विमान की जांच जारी है. सभी जांच के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

IndiGo Flight Emergency Landing: भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केरल के कोच्चि शहर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद मंगलवार (17 जून) को इस विमान में बम की धमकी मिली, इसके बाद हवाई यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को नागपुर में लैंड कराया गया.
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया, जिसके मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी कंपनी के आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिली. यह फ्लाइट मस्कट से कोच्चि पहुंची थी और मंगलवार (17 जून) को सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इस विमान में कुल 157 यात्री सफल कर रहे थे और उनके साथ विमान में छह क्रू सदस्य भी थे.
बम की धमकी मिलने के बाद बुलाई गई BTAC की बैठक
CIAL ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) की एक बैठक बुलाई गई. बैठक में विमान में बम की धमकी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
सभी जांच पूरी होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगा विमान
बयान में कहा गया, “सूचना संबंधित अधिकारियों तक तुरंत पहुंचा दी गई, इसके बाद विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और फिलहाल विमान की अच्छे से जांच की जा रही है.” CIAL ने इस बात की पुष्टि की कि विमान की सभी जरूरी जांच होने के बाद इस इसके गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
24 घंटे पहले भी एक विमान में बम की मिली थी धमकी
वहीं, सोमवार (16 जून) को भी अधिकारियों ने कहा था फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 में भी बम होने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद विमान को बीच रास्ते में ही जर्मनी लौटना पड़ा. इसके बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOP) के तहत थ्रेट असेसमेंट कमेटी की बैठक बुलाई गई. और अब इस घटना के 24 घंटे में ही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है.
Source: IOCL























