कोरोना वैक्सीन की अब तक दी गई 39 करोड़ से ज्यादा डोज, इतने लोगों को मिल चुकी है दोनों डोज
बुधवार शाम 7 बजे तक 39,10,53,156 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें से 31,33,30,473 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 7,77,22,683 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.

नई दिल्ली: देश मे कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 39 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे तक 39,10,53,156 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें से 31,33,30,473 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 7,77,22,683 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक दी गई 39,10,53,156 डोज में से:-
- 1,02,59,703 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 74,65,981 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 1,77,48,009 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,01,03,951 को दूसरी डोज दी गई है.
- 18 से 44 साल के 11,78,70,724 लोगों को पहली और 41,92,141 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 9,59,76,321 लोगों को पहली और 2,62,27,504 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,14,75,716 लोगों को पहली और 2,97,33,106 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
आठ राज्यों ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 50 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र.
वहीं 13 ऐसे राज्य है जहां 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों वैक्सीन की पहली डोज का वैक्सीन लगाया गया है. ये राज्य है आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल.
यह भी पढ़ें:
पायलट सांसद को फ्लाइट उड़ाता देख हैरान रह गए DMK के MP दयानिधि मारन, जानें फिर क्या हुआ?
केंद्र के बाद अब इस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया
Source: IOCL





















