1,50,00,00,000.... इस मामले में 75 साल बाद भी अमेरिका और चीन नहीं कर पाएंगे भारत का मुकाबला
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की आबादी लगातार धीरे-धीरे बढ़ेगी और साल 2100 तक 37 करोड़ से 42.1 करोड़ तक पहुंच जाएगी.

भारत, चीन और अमेरिका की आबादी अगले 75 सालों में कितनी होगी, आबादी बढ़ेगी या घटेगी, इसे लेकर प्यू रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा आबादी वाले इन तीन देशों में से दो की आबादी में साल 2100 में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. भारत, चीन और अमेरिका की वर्तमान और साल 2100 की आबादी का आंकड़ा रिपोर्ट में दिया गया है. जिन देशों की आबादी में गिरावट आ सकती है, वो चीन और भारत हैं, जबकि अमेरिका की जनसंख्या में लगातार वृद्धि होती रहेगी.
रिपोर्ट में 2023 और साल 2100 की आबादी के आंकड़े दिए गए हैं और तुलना करके बताया गया है कि 2000 से 2100 तक पूरी सदी में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे. प्यू रिसर्च ने इस साल 11 जुलाई को यह रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया कि पिछले 75 सालों में आबादी तीन गुना से भी अधिक हो गई है, लेकिन 2025 से 2100 के बीच इसके धीमा होने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अब से लेकर 2100 के बीच आबादी में सिर्फ 1.9 अरब की वृद्धि होगी यानी जनसंख्या 8.2 अरब से 10.2 अरब हो जाएगी.
भारत की आबादी में आएगी कितनी गिरावट?
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि साल 2084 में जनसंख्या 10 अरब तीन करोड़ तक पहुंच जाएगी और सदी के अंत तक घटकर 10.2 अरब रह जाएगी. रिपोर्ट में दुनिया के तीन सबसे बड़ी आबादी वाले देशों के बारे में कहा गया कि भारत और चीन की जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ सकती है, जबकि अमेरिका की आबादी धीरे-धीरे और लगातार बढ़ती रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार 1.5 अरब आबादी वाले भारत में 2061 तक जनसंख्या वृद्धि होगी और यह 1.7 अरब पर पहुंच जाएगी, लेकिन इसके बाद गिरावट देखने को मिलेगी 2100 तक यह घटकर डेढ़ अरब रह जाएगी.
कितनी हो जाएगी चीन और अमेरिका की जनसंख्या?
चीन के बारे में कहा गया कि यहां पहले ही जनसंख्या में गिरावट देखने को मिली है और अनुमान है कि साल 2100 तक यह तेजी से घटेगी और यहां की आबादी 1.4 अरब से 633 मिलियन पर आ जाएगी. अमेरिका की आबादी लगातार बढ़ती रहेगी, अभी यहां कुल 37.1 करोड़ लोग रहते हैं और साल 2100 तक यह आंकड़ा 42.1 करोड़ हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















