सुखोई से लेकर C-17 ग्लोबमास्टर तक... ग्रीस में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब
Multinational Air Exercise INIOCHOS-25 : ग्रीस की हेलिनिक वायु सेना की ओर से एंड्राविडा एयरबेस पर मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज इनीयोकॉस-25 में हिस्सा लिया था. इसमें IAF के सुखाई जेट ने हिस्सा लिया.

Sukhoi Fighter Jet in Greece: भूमध्य सागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए भारतीय वायुसेना ने ग्रीस में आयोजित मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज इनीयोकॉस-25 में हिस्सा लिया. यह एयर एक्सरसाइज 1 मार्च से 11 अप्रैल तक चली. सुखोई फाइटर जेट, आईएल-78 रिफ्यूलर और C-17 ग्लोबमास्टर के साथ भारतीय वायुसेना के एक पूरा दल हेलिनिक एयर फोर्स की ओर से आयोजित युद्धाभ्यास में शामिल हुआ.
इस युद्धाभ्यास के सफल आयोजन पर भारतीय वायुसेना ने एक वीडियो जारी किया. इसमें सुखोई फाइटर जेट, पश्चिमी देशों के लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरते देखा जा सकता है.
भारत और ग्रीस के अलावा किन-किन देशों ने लिया हिस्सा
हेलिनिक वायु सेना की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय एयर एक्सरसाइज इनीयोकॉस-25 ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया गया. जिसमें एयर एक्सरसाइज में भारत और ग्रीस के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इजरायल, इटली और यूएई सहित कुल 15 देशों की वायुसेनाओं ने हिस्सा लिया था.
चुनौतियों को देखते हुए एक्सरसाइज तैयार
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, हेलिनिक वायुसेना का इनीयोकॉस युद्धाभ्यास इसमें हिस्सा लेने वाली विभिन्न वायु सेनाओं के लिए अपने युद्ध-कौशल को निखारने, सामरिक ज्ञान का आदान-प्रदान करने और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. इस अभ्यास में वास्तविक युद्ध परिदृश्यों के अंतर्गत 15 देशों की कई वायु और सतही इकाइयां शामिल हुई. इसे आधुनिक समय की हवाई युद्ध चुनौतियों का अनुसरण करने के लिए डिजाइन किया गया है.
भारत और ग्रीस के बीच बढ़ा सैन्य सहयोग
पिछले कुछ सालों में भारत और ग्रीस के बीच सैन्य सहयोग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले साल अगस्त-सितंबर के महीने में हेलेनिक एयरफोर्स, भारतीय वायुसेना की बहु-राष्ट्रीय एक्सरसाइज तरंग-शक्ति में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंची थी.
चार दिवसीय यात्रा पर ग्रीस गए थे भारतीय नौसेना प्रमुख
इस दौरान भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी चार दिवसीय यात्रा पर ग्रीस गए थे और हेलेनिक नेशनल डिफेंस और फ्लीट कमांडरों से मुलाकात की थी. इसके अलावा ग्रीक नेवल बेस और जंगी जहाज का भी दौरा किया था.
Source: IOCL






















