शहीद की याद में हरियाणा के इस गांव में बनाया जाएगा अखाड़ा

चंडीगढ़: सीआरपीएफ के शहीद जवान की याद में हरियाणा में एक ‘अखाड़ा’ बनाया जा रहा है. खास बात यह है कि सामुदायिक सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए ग्रामीण इसके लिए एक ईंट, सीमेंट की एक बोरी और एक दिन का वेतन दान में देंगे.
करनाल जिले के खेरी मान सिंह गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राम मेहर हाल ही में छत्तीगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. शहीद जवान को कुश्ती का काफी शौक था और इसलिए उनके परिवार ने अखाड़ा निर्माण के लिए डेढ़ कनाल भूमि दान में दी है. इस अनूठे स्मारक के निर्माण में गांव के रहने वाले लोग भी अपनी अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं.
चंडीगढ़ निवासी संजीव राणा ने ‘‘एक ईंट शहीद के नाम’’ से एक शुरूआत की. इसके तहत उन्होंने ड्यूटी में जान गंवाने वाले शहीदों की याद में एक ईंट, सीमेंट की एक बोरी अथवा एक दिन का वेतन दान में देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.
राणा ने कहा, ‘‘मैंने शहीद राम मेहर के परिवार और उनके छोटे भाई रमेश कुमार से मुलाकात की और उन्होंने मुझे बताया कि शहीद को कुश्ती पसंद थी.’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद गांव में अखाड़ा बनाने का निर्णय लिया गया.
Source: IOCL






















