एक्सप्लोरर
क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने और तीन शादी करने के लिए हैं चर्चित हैं पाक के भावी PM इमरान
इमरान खान तीन शादियां कर चुके हैं. इमरान ने पहली शादी साल 1995 में ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. साल 2004 में जेमिमा से तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने साल 2015 में टीवी एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की.

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान कल पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया. इमरान ने इस मुकाबले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ को मात दी. इमरान ने साल 1996 में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का गठन किया था. 65 साल के इमरान खान पूर्व क्रिकेटर हैं. इमरान ने पिछले चुनाव के बाद भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन छेड़ा था जिसकी वजह से नवाज को पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी. इमरान को सेना का समर्थन हासिल है. शुरूआती जीवन इमरान खान का जन्म साल 1952 में लाहौर के एक पश्तून परिवार में हुआ था. इमरान ने अपनी पढ़ाई लाहौर के एचिसन कॉलेज से की थी. साल 1975 में इन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. इमरान ने फिलोसफी, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. राजनीतिक सफर साल 1996 में इमरान खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का गठन किया था. इन्होंने साल 2002 में पहली बार पंजाब प्रांत के मियांवाली सीट से जीत दर्ज की थी. 65 साल के इमरान खान तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इमरान ने पिछली बार के आम चुनाव में नवाज शरीफ पर धांधली का आरोप लगाया था. साल 2013 में इमरान की पार्टी ने पहली बार खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाई थी. इस बार के चुनाव में इमरान खान ने नया पाकिस्तान बनाने का नारा दिया है. इमरान ने पाकिस्तान की जनता को भ्रष्टाचार से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है. खिलाड़ी के तौर पर इमरान खान इमराज खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. 1992 में इमरान ने कप्तान रहते पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया था. क्रिकेट से सन्यास के बाद इमरान खान अपना ज्यादातर समय सामाजिक कार्यों में देने लगे. इमरान ने कैंसर से अपनी मां की मौत के बाद पाकिस्तान में बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बनवाया था. तीन शादियां कर चुके हैं इमरान इमरान खान तीन शादियां कर चुके हैं. इमरान ने पहली शादी साल 1995 में ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. साल 2004 में जेमिमा से तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने साल 2015 में टीवी एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की. 10 महीने बाद इमरान खान का रेहम से भी तलाक हो गया. अभी तीसरी पत्नी बुशरा के साथ रह रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















