यूपी में ठंड होगी प्रचंड, दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, बिहार समेत उत्तर भारत में मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी
IMD Alert: उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में आज से मौसम करवट लेने वाला है. घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर के साथ ही कोहरे का प्रकोप जारी है. यूपी-बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बीते 3 दिनों से ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा था. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था, लेकिन आज (23 दिसंबर) के मौसम की बात करें तो आज से मौसम बदलने जा रहा है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार से मौसम साफ होने जा रहा है. इस दौरान हल्की धूप निकल सकती है. इसके अलावा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से यह पूर्वानुमान जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन 27-28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
यूपी में एक्स्ट्रीम कोल्ड डे अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा और एक्स्ट्रीम कोल्ड डे अलर्ट है. इस कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है. प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में आज कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन जिलों में घने कोहरे और एक्स्ट्रीम कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
50 मीटर तक रह सकती है विजिबिलिटी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अयोध्या, प्रयागराज, फतेहगढ़, लखनऊ, फुर्सतगंज , बांदा, कुशीनगर, आजमगढ़, चुर्क, वाराणसी कानपुर, कन्नौज और बहराइच में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले और यहां से गुजरने वालों को वाहन सावधानीपूर्वक चलने के लिए कहा गया है. लखनऊ में आज दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात का 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
बिहार में शीत लहर
बिहार की राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में तेज पछुआ हवाओं के चलते शीत लहर देखने को मिलेगी. गया, अरवल, नालंदा और जहानाबाद जिलों के कुछ स्थानों पर आज खतरनाक शीत लहर चलेगी. इसके अलावा सीतामढ़ी और शिवहर में घना कोहरा छाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























