Ideas of India 2025 लाइव: एबीपी के मंच पर जुटे खेल जगत के दिग्गज, जानें क्या कहा
Ideas of India Summit 2025 Live: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के चौथे संस्करण का आज (22 फरवरी) दूसरा दिन है. आज 17 सेशन होने हैं. इसमें राजनीति, उद्योग और कला जगत के कई बड़े चेहरे स्पीकर होंगे.

Background
Ideas of India Summit 2025 Live: एबीपी नेटवर्क की मेजबानी में आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण चल रहा है. आज (22 फरवरी) दूसरा दिन है. पहले दिन 16 सेशन में राजनीति, उद्योग और कला जगत के कई बड़े चेहरों ने अपनी बात रखी. अब दूसरे दिन भी कई दिग्गज बतौर स्पीकर नजर आएंगे. आज 17 सेशन आयोजित होंगे. इनमें पटना के फेमस कोचिंग शिक्षक 'खान सर' से लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तक शामिल होंगे.
आज के सत्र की शुरुआत 'मास्टरिंग दी माइंड-लिविंग अवर बेस्ट लाइव्स' सेशन से होगी. इसमें मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास होंगे. इसके बाद 'दी ह्युमेनिटेरियन टच- क्रिएटिंग अ काइंडर यूनिवर्स' में पर्यावरणविद रामवीर तंवर, पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ बेजवादा विल्सन बतौर स्पीकर मौजूद रहेंगे.
आज कौन-कौन हैं स्पीकर?
तीसरा सेशन 'दी ट्यूवंटीफर्स्ट सेंचुरी इंडियन- लर्निंग टू सर्वाइव': शिक्षक और सोशल वर्कर खान सर
चौथा सेशन 'ए प्लेस इन दी सन- दी नेक्स्ट जनरेशन पॉलिटिशियन': कांग्रेस नेता सचिन पायलट
पांचवां सेशन 'बिल्डिंग विकसित भारत- बिंग आत्मनिर्भर': केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
छठा सेशन 'हीलिंग पॉवर ऑफ म्यूजिक- टचिंग दी डिवाइन विदइन': म्यूजिक प्रोड्यूसर महेश राघवन, क्लासिक वोकलिस्ट निराली कार्तिक, सितारवादक मेहताब नियाजी
आज के अन्य सत्रों में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, एक्टर निकिता दत्ता, कांग्रेस नेता शशि थरूर, कॉमेडियन सायरस बरुचा, एक्टर कीर्ति खरबंदा, पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण, पांच बार के चेस वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद, 9 बार के स्नूकर वर्ल्ड चैंपियन गीत सेठी और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस समेत कई दिग्गज हस्तियां होंगी.
समिट का आज आखिरी दिन
मुंबई की ग्रेंड हयात होटल में 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025' का आयोजन चल रहा है. यहां पहले दिन (21 फरवरी) भी कई बड़े चेहरों ने शिरकत की. इनमें लेखक पिको अय्यर से लेकर एक्टर अमोल पालेकर, तापसी पन्नू और सिंगर पपोन जैसे आर्टिस्ट शामिल थे. आज (22 फरवरी) इस समिट का आखिरी दिन है. इसकी लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं...
Ideas of India 2025 लाइव: फिलीपींस चला गया था विश्वनाथन आनंद का परिवार
पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद बताते हैं कि जब वह 9 वर्ष के थे, तब उनका परिवार फिलीपींस चला गया.
#ABPIdeasOfIndia | Viswanathan Anand, 5-time World Chess Champion, shares how his family moved to the Philippines when he was 9 years old, where the country's booming chess culture played pivotal role in helping him develop as a chess player.
— ABP LIVE (@abplive) February 22, 2025
WATCH LIVE – https://t.co/ECfUI0Tgzh pic.twitter.com/2tFLQnLv7R
Ideas of India 2025 लाइव: 'कोई इंडस्ट्री गंदा नहीं होता'
कृति खरबंदा ने कहा, "कोई इंडस्ट्री गंदा नहीं होता. उसमें रहने वाले लोग अच्छे या गंदे होते हैं. इंटरनेट पर तो रेगुलेशन ला सकते हैं, लेकिन ऑफ द कैमरा किसी चीज को कैसे रोकेंगे. लोगों की सोच बदलने को लेकर क्या करेंगे."
Source: IOCL





















