गुजरात में भारी बारिश, सीएम ने की इमरजेंसी मीटिंग, एनडीआरएफ और वायुसेना अलर्ट पर
मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आंकलन करने के लिए आपात बैठक की है. उन्होंने बताया कि छह-सात जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं और एनडीआरएफ और वायुसेना की 15 टीमों को बिल्कुल चौकन्ना रखा गया है.

अहमदाबाद: गुजरात के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई है. इसके बाद बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के चार गांव जलमग्न हो गए और एक मीटर गेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आंकलन करने के लिए आपात बैठक की है. उन्होंने बताया कि छह-सात जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और वायुसेना की 15 टीमों को बिल्कुल चौकन्ना रखा गया है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने एनडीआरएफ की पांच और टीमें मांगी हैं. आज स्थिति नियंत्रण में है लेकिन फिर भी आपदा प्रबंधन मशीनरी को बिल्कुल तैयार रहने को कहा गया है क्योंकि अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है.’’ एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गिर गधाडा रेलवे स्टेशन पर जलभराव के चलते देववाडा-वेरावल मीटर गेज लाइन पर फंस गयी एक ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने लिए एनडीआरएफ को आगे आने पड़ा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गिर गधाडा तालुक के चार गांवों का संपर्क कट जाने के बाद वायुसेना की मदद मांगी है. गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने ट्वीट किया कि कई नदियां उफान पर हैं और एक एनडीआएफ टीम को उना में तैनात किया गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जिलों में सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
Source: IOCL





















