2019 में कांग्रेस से गठबंधन उसके बर्ताव पर निर्भर करेगा: कुमारस्वामी
दोनों दलों के बीच पुराने मैसूर क्षेत्र में सीटों के बंटवारे को एक कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों दल इस क्षेत्र में चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं.

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सहयोगी दल उनके साथ कैसा व्यवहार करता है. हालांकि, जेडीएस प्रदेश इकाई प्रमुख कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन अब भी एजेंडे में है.
मुख्यमंत्री ने कहा, यह हमारा एजेंडा है. हम देखेंगे कि जेडीएस के साथ कांग्रेस कैसा व्यवहार करने जा रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही. दरअसल, उनसे कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के बारे में पूछा गया था. राज्य में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह जारी रहेगा.
Agenda is there. Let us see how Congress is going to treat JD(S): Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy on being asked about chances of a pre-poll alliance with Congress in 2019 General Elections pic.twitter.com/XntZGaVo6L
— ANI (@ANI) July 24, 2018
बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस ने राज्य में 12 मई के विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु जनादेश आने के बाद एक गठबंधन सरकार बनाई थी. दोनों दलों ने सत्ता साझेदारी समझौते के दौरान घोषणा की थी कि वे लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.
दोनों दलों के बीच पुराने मैसूर क्षेत्र में सीटों के बंटवारे को एक कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों दल इस क्षेत्र में चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं. बहरहाल, मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय पर काफी मायने रखती है, जब खबरों में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के विषय पर कांग्रेस के अंदर विरोध बढ़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई नेताओं ने सीटों की साझेदारी के दौरान पार्टी का मजबूत गढ़ माने जाने वाली सीटें जेडीएस के लिए छोड़े जाने के खिलाफ चेतावनी भी दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















