हरियाणा में बीजेपी ने जीता दंगल, कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन का हुआ 'मंगल', 10 फैक्ट्स
Haryana and J&K Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है तो वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बाजी मारी है.
Haryana and Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. हरियाणा में जहां भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल कर एक और नया रिकॉर्ड कायम किया, तो वहीं कांग्रेस को वहां अच्छा प्रदर्शन करके भी निराशा हाथ लगी. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया गया था, लेकिन रिजल्ट एकदम उलट रहा.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन सत्ता की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया है. हालांकि यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीट कांग्रेस से ज्यादा है. यहां हम आपको 10 पॉइंट में बताएंगे इन दोनों राज्यों में क्या है अभी तक की तस्वीर और आगे क्या हलचल हो सकती है.
10 पॉइंट में समझिए पूरी हलचल
- हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, आईएनएलडी को 2 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं.
- जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां की 90 विधानसभा सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 49 (), बीजेपी को 29, पीडीपी को 3 औऱ अन्य के हिस्से में 9 सीटें आई हैं.
- जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, ‘उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.’
- जम्मू कश्मीर में जहां सीएम का चेहरा लगभग साफ हो चुका है तो वहीं हरियाणा में अभी थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, वैसे तो नायब सिंह सैनी के फिर से सीएम बनने की संभावना ज्यादा है, लेकिन अनिल विज ने फिर से अपनी दावेदारी पेश की है, जिससे मामला अभी फंस सकता है.
- जम्मू कश्मीर के नतीजों में महबूबा मुफ्ति की पार्टी पीडीपी ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. पीडीपी महज 3 सीटों तक सिमट कर रह गई है.
- जम्मू कश्मीर के नतीजों में एक नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है, और वो नाम है मेहराज मलिक का. मेहराज मलिक ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर डोडा सीट से जीत दर्ज की है.
- कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगट ने जुलाना में अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की है. विनेश को 64,548 वोट मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के योगेश कुमार को 6,553 वोटों से हराया.
- हरियाणा में भाजपा की सफलता के पीछे नायब सिंह सैनी का रोल अहम माना जा रहा है. मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बनने के बाद, ओबीसी समुदाय से आने वाले सैनी भाजपा के चुनाव अभियान का चेहरा थे. उनके नेतृत्व में सत्ता विरोधी लहर होने के बाद भी बीजेपी ने यहां शानदार प्रदर्शन किया.
- पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई देती हूं कि उन्होंने एक स्थिर सरकार के लिए मतदान किया.
- बडगाम और गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करने वाले एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग हमें नष्ट करना चाहते थे, वे नष्ट हो गए.
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर की ठंडी हवाओं से जयंत चौधरी के हैंडपंप में जमी बर्फ, RLD का नहीं खुला खाता