हरियाणा: AAP नेता नवीन जयहिंद का विवादित बयान- ‘BJP नेता कुकर्म कराएं, मैं 20 लाख रुपये दूंगा’
घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मुआवजे के तौर पर पीड़ित के परिवार को दो लाख रुपए का चेक दिया था, हालांकि लड़की की मां ने ये चेक सरकार को लौटा दिया था.

नई दिल्ली: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ नवीन जयहिंद ने विवादित बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. आप नेता जयहिंद ने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता को मिले मुआवजे पर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि दो लाख किसी लड़की की इज्जत है क्या? उन्होंने कहा है कि बीजेपी का कोई नेता दस लोगों से कुकर्म कराएं. मैं उन्हें बीस लाख रुपए दूंगा.
नवीन जयहिंद ने कहा, ‘’मुझे लगता है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. बीजेपी के नेता 10 लोगों से कुकर्म करा लें और हम उन्हें 20 लाख रुपए दे देंगे. वे इज्जत की कीमत 2 लाख रुपए लगा रहे हैं. हरियाणा में रोज रेप हो रहे हैं.’’ उन्होंने कहा है कि पूरे हरियाणा में कौरवों का राज हो गया है. यहां रोज महिलाओं का चीर हरण किया जा रहा है.
#WATCH 2 lakh rupay izzat hai kya ek ladki ki? Mukhyamantri sb sharam karo.BJP ka koi neta 10 logon se kukaram karvay, 20 lakh rupay hum denge unko. Izaat ki koi keemat hoti hai kya?: Haryana AAP Chief Naveen Jaihind on #Rewari gangrape victim family returning Govt compensation pic.twitter.com/cfYNGmYd6G
— ANI (@ANI) September 18, 2018
प्रदेश सरकार ने दिया था दो लाख का चेक
गौरतलब है कि रेवाड़ी की रहने वाली 19 साल की छात्रा को बीते बुधवार को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था और उसके नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मुआवजे के तौर पर पीड़ित के परिवार को दो लाख रुपए का चेक दिया था, हालांकि लड़की की मां ने ये चेक सरकार को लौटा दिया था. बता दें कि पीड़ित छात्रा सीबीएसई टॉपर रह चुकी है. साथ ही छात्रा को राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
वहीं, इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत का सिर शर्म से झुक गया क्योंकि उसकी एक और बेटी के साथ निर्ममता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है. उस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो भारत की महिलाओं को असुरक्षित और भयभीत छोड़ देती है और बलात्कारियों को खुला छोड़ देती है.’’
देश और दुनिया की बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
मोहन भागवत का BJP विरोधियों को जवाब, कहा- ‘नागपुर से नहीं चलती सरकार, मांगने पर ही देते हैं सलाह’
पिता की लाश पर रोते बच्चे के लिए पसीजा लोगों का दिल, ट्विटर कैंपेन से जुटाए गए ₹ 26 लाख
राफेल सौदाः कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा- अगर विमान UPA से सस्ता खरीदा तो 126 के बजाए 36 ही क्यों?
करतारपुर कॉरीडोर पर सिद्धू और बीजेपी आमने-सामने, हरसिमरत कौर ने साधा निशाना
Source: IOCL























